अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने क्यों किया फिल्मों से किनारा,
बताई वजह, कहा- 'मेरी रुचि कहीं...'
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने बॉलीवुड डेब्यू और एमबीए की पढ़ाई को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में नव्या ने खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूर रहने और बिजनेस के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपना करियर बनाने का फैसला क्यों किया।
एक्ट्रेस क्यों नहीं बनाना चाहतीं नव्या नंदा बरखा दत्त ने उनसे पूछा, 'क्या आपने कभी फिल्मों में आने के बारे में सोचा था?' तो नव्या ने साफ और ईमानदारी से जवाब दिया, 'नहीं, कभी नहीं। मुझे हमेशा यही पूछा जाता है और मैं समझ नहीं पाती कि क्यों। मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया कि अगर किसी काम को करने के लिए 100% जुनून और आत्मविश्वास नहीं है, तो उसे मत करो। मैं वही करना चाहती थी जो मुझे सच में पसंद हो। एक्टिंग में मुझे कभी रुचि नहीं थी। मुझे हमेशा ट्रैक्टर, मेरे पिताजी और उनके काम में दिलचस्पी रही। जब वे काम से वापस आते, तो मैं उनसे इसके बारे में बातें करती।'
अमिताभ बच्चन की नातिन क्या करती हैं? नव्या ने आगे बताया कि उनकी असली रुचियां और जुनून कहीं और हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हर चीज का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं इसका हिस्सा कभी नहीं बनना चाहती थी। मेरा ध्यान और खुशी बिजनेस और सामाजिक कार्यों में है। इसलिए मैंने एक बिजनेस वूमेन और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने लिए रास्ता चुना।' नव्या लैंगिक समानता के लिए काम करने वाली NGO, ‘प्रोजेक्ट नवेली’ चलाती हैं और अपने परिवार के बिजनेस में भी सक्रिय हैं।
नव्या नंदा का भाई बना एक्टर दिलचस्प बात यह है कि नव्या ने अभिनय से दूर रहने का फैसला किया, वहीं उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में कदम रख लिया। अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा भी थे। इसके अलावा, वह जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे।