3 इडियट्स' के मिलीमीटर की फिल्मी लव स्टोरी,
तुर्की की केजिबान से की शादी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
क्या आपको आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ का वह प्यारा और शरारती किरदार मिलीमीटर याद है? वही जो कॉलेज कैंपस में कपड़े प्रेस करता था और रैंचो का दोस्त था। उस किरदार को निभाने वाले अभिनेता राहुल कुमार आज बड़े हो चुके हैं और उनकी ज़िंदगी अब किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राहुल न सिर्फ एक अभिनेता हैं बल्कि अब एक खूबसूरत प्रेम कहानी के नायक भी बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी तुर्की की प्रेमिका केजिबान दोगान से शादी की है।
तुर्की की लड़की से हुई मुलाकात
हाल ही में राहुल और केजिबान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दिल्ली में एक फोटोग्राफर ने उन्हें देखा और उनका पोर्ट्रेट लेने की इच्छा जताई। राहुल और उनकी पत्नी ने मुस्कुराते हुए हामी भर दी। जब फोटोग्राफर ने उनका नाम पूछा तो राहुल ने कहा, “मैं राहुल हूं और ये मेरी पत्नी केजिबान हैं, ये तुर्की से हैं।” यह सुनकर फोटोग्राफर भी हैरान रह गई। केजिबान ने मुस्कुराते हुए बताया कि दोनों की शादी 4 मई को हुई थी।
'3 इडियट्स' बनी प्यार की शुरुआत
केजिबान ने बताया कि वह ‘3 इडियट्स’ की बहुत बड़ी फैन थीं। फिल्म देखने के बाद उन्होंने राहुल को मैसेज किया था और वहीं से दोनों की बातें शुरू हुईं। यह करीब 14 साल पुरानी कहानी है। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों पति-पत्नी हैं। जिस फिल्म ने करोड़ों लोगों को हंसाया और रुलाया, वही किसी की जिंदगी में प्यार की शुरुआत भी बन गई।
फोटोग्राफर से मजेदार बातचीत
फोटोशूट के दौरान राहुल ने फोटोग्राफर से हंसते हुए कहा, “मेरे माथे पर लगा टीका ठीक लग रहा है न?” इस पर फोटोग्राफर ने कहा, “आप तो बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं।” राहुल ने सफेद शर्ट और बेज पैंट पहनी थी, जबकि केजिबान लाल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शूट खत्म होने के बाद राहुल ने फोटोग्राफर का शुक्रिया अदा किया और मजाक में कहा, “अब हम इंस्टाग्राम पर दोस्त हैं।”
वायरल हुआ वीडियो और फैंस के कमेंट्स
फोटोग्राफर ने उनका वीडियो ‘सैयारा’ फिल्म के गाने ‘तुम हो तो’ पर एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स किए किसी ने लिखा, “मिलीमीटर अब किलोमीटर बन गया है!” तो किसी ने कहा, “आप दोनों एकदम फिल्मी जोड़ी लगते हैं।”
राहुल का करियर
राहुल अब न सिर्फ अभिनेता बल्कि गायक और संगीतकार भी हैं। वे ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘कैंपस बीट्स’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी वेब सीरीज़ और फिल्मों में नजर आ चुके हैं।