आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर से डिलीट की बेटी राहा की तस्वीर,
सैफ पर हुए हमले के चलते हटाई तस्वीर !
1 months ago
Written By: News Desk
आलिया भट्ट से ज्यादा उनकी बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है। हर कोई उसका चेहरा देखना चाहता है। उससे बातें करना चाहता है। मगर अब शायद ये संभव नहीं हो सकेगा। क्योंकि एक्ट्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह अब अपनी बेटी का चेहरा कहीं नहीं दिखाएंगी। उन्होंने अब तो अपने इंस्टाग्राम से भी उसकी सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा था। हाल ही में नीतू कपूर ने पैप्स से कहा था कि वह राहा की तस्वीरें न क्लिक किया करें। वहीं, करीना कपूर ने भी पैप्स से बच्चों की तस्वीरें न लेने की गुजारिश की थी। जबकि कपूर खानदान अपने बच्चों को मीडिया से रूबरू होने में कोई बंदिश नहीं लगाते थे। मगर अब ऐसा हुआ है। राहा की फोटोज हटने से फैंस परेशान हो गए हैं।
आलिया भट्ट ने डिलीट की राहा की फोटो
आलिया की प्रोफाइल पर नजर डालने पर राहा की कोई तस्वीर नहीं दिखती। यहां तक कि जामनगर या परिवार की पेरिस टूर से पोस्ट की गई तस्वीरें भी हटा दी गई हैं। आलिया के नए साल के दिन के फोटो एलबम में राहा की तस्वीर तो है, लेकिन उसका चेहरा नहीं दिख रहा है।
लोगों ने आलिया भट्ट के फैसले का किया समर्थन
अब रेडिट पर एक्ट्रेस को 100% सपोर्ट मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं यहां उनका 100 फीसदी समर्थन करता हूं। आलिया का कभी फैन नहीं रहा। अक्सर आलोचक ही रहा हूं लेकिन इंटरनेट पर बहुत खतरनाक लोग हैं। एक पेरेंट्स के नाते जो भी सुरक्षात्मक कदम लगता है, उन्हें वह उठाना चाहिए।' एक ने कहा, 'ईमानदारी से तो ये अच्छा और सही फैसला है। मुझे उम्मीद है की पैप्स इसे समझेंगे और परेशान नहीं करेंगे।'
सैफ अली खान के साथ हुई घटना के कारण हुआ!
वहीं, कुछ ने आलिया के इस कदम को सैफ अली खान पर हुए हमले और जेह-तैमूर की सिक्योरिटी से जोड़ा है। साथ ही पैप्स को भी ये बोला गया है कि वह राहा की फोटो न लें। हाल ही में, एक पैपराजी वीडियो में आलिया मीडिया के पास जाती हुई दिखाई दीं और उनसे अपने कैमरे बंद करने के लिए कहती हुईं नजर आईं क्योंकि वह उनसे बात करना चाहती थीं। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने उनसे क्या बात की। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने शायद उनसे राहा की तस्वीरें क्लिक न करने के लिए कहा होगा।