विज्ञान भवन में सजेगी सिनेमा की शाम…
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली का विज्ञान भवन आज भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी शाम का गवाह बनने जा रहा है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन रविवार, 23 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को अपने हाथों से सम्मानित करेंगी। इस खास मौके का लाइव प्रसारण दोपहर 3 बजे से डीडी न्यूज चैनल और डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
कोरोना के बाद होगा स्थगित समारोह 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का यह संस्करण बेहद खास है, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से यह समारोह दो साल के इंतज़ार के बाद आयोजित हो रहा है। इस बार के अवॉर्ड्स साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों और कलाकारों को समर्पित किए जाएंगे, जिनमें कई चर्चित नाम शामिल हैं।
बड़े सितारों पर टिकी निगाहें इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। शाहरुख खान को जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने वाला है। वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा। कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म और 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म के खिताब से नवाज़ा जाएगा।
संगीत और तकनीकी श्रेणियों में भी होगी रौनक संगीत की श्रेणी में जवान फिल्म के "चलेया" गाने के लिए शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर और बेबी (तेलुगु) के लिए पीवीएनएस रोहित को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिलेगा। तकनीकी कैटेगरी में द केरल स्टोरी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब दिया जाएगा। वहीं, एनिमल को साउंड डिजाइन और री-रिकॉर्डिंग मिक्सिंग के लिए सम्मान मिलेगा।
क्षेत्रीय फिल्मों को भी मिलेगा मंच इस साल के अवॉर्ड्स में क्षेत्रीय सिनेमा को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा। भगवंत केसरी को बेस्ट तेलुगु फिल्म, पार्किंग को बेस्ट तमिल फीचर फिल्म, द रे ऑफ होप को बेस्ट कन्नड़ फिल्म और वश को बेस्ट गुजराती फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा।
मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह का सबसे खास आकर्षण मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करना होगा। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए पहले ही इस सम्मान की घोषणा की जा चुकी है। आज समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान करेंगी।