बंगाल टाइगर ने की एक्टिंग पारी की शुरुआत,
52 की उम्र में दादा बने खूंखार पुलिस, मुजरिम पर बरसाए डंडे
1 months ago
Written By: Entertainment Desk
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली अब अपने करियर में नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके एक्टिंग डेब्यू की चर्चा नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो के बाद से हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
नेटफ्लिक्स पर जल्द ही खाकी: द बंगाल चैप्टर वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। नीरज पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 20 मार्च से होने वाली है। इससे ठीक पहले नेटफ्लिक्स ने सौरव गांगुली का एक वीडियो शेयर किया है। साथ में लिखा, बंगाल टाइगर की मुलाकात बंगाल चैप्टर से हुई। खाकी: द बंगाल चैप्टर 20 मार्च को, केवल नेटफ्लिक्स पर देखें।
पुलिस वाले के किरदार में दिखे गांगुली
सौरव गांगुली को इस वीडियो में ‘असली बंगाल टाइगर’ कहा गया है। वीडियो में गांगुली पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं और वो काफी आक्रामक भी नजर आते हैं। इसमें वो कह रहे हैं, “बंगाल के बारे में शो बना रहे हो और दादा को नहीं बुलाया।” इसके बाद उनसे कोई सवाल करता है कि दादा आप यहां, आप कौन सा रोल प्ले करोगे? इसके बाद सौरव को पुलिसकर्मी के किरदार में दिखाया जाता है। इसके बाद सौरव गांगुली कैमरे के सामने पुलिस वाले के गेटअप में काफी एग्रेसिव नजर आते हैं।
शो की मार्केटिंग पर राजी हैं सौरव गांगुली
अगले सीन के लिए डायरेक्टर गांगुली से कहता है कि आपको अब क्रिमिनल की पिटाई करनी है। इसके बाद डंडे की मदद से गांगुली मुजरिम की क्रिकेट स्टाइल में पिटाई करते हुए दिखते हैं। इसके बाद उनसे कहा जाता है कि ये सब आपको सिर्फ आठ सेकेंड में करना होगा। इस पर सौरव कहते हैं, "आठ सेकेंड में कैसे होगा?" फिर वेब सीरीज के ट्रेलर की झलक दिखाई जाती है। इसके बाद गांगुली कहते हैं, "ये तो नहीं हो पाएगा। मेरे लिए कोई और रोल है क्या?" फिर उनसे डायरेक्टर कहता है, "दादा, शो की मार्केटिंग करोगे क्या?" गांगुली तुरंत इसके लिए राजी हो जाते हैं।