बड़े पर्दे पर आने वाली शक्तिमान फिल्म को लेकर बड़ी खबर..!
लीड रोल में रणवीर सिंह को लेकर विवाद शुरू…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत में अगर 90 के दशक के किसी सुपरहीरो ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिलों में खास जगह बनाई, तो वह थे ‘शक्तिमान’। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने न सिर्फ इस किरदार को जिया बल्कि छोटे पर्दे पर एक ऐसी पहचान बनाई, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। यही वजह है कि जब शो के सिनेमैटिक रूपांतरण की घोषणा हुई, तो प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। हालांकि, घोषणा के सालों बाद भी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इसकी वजह है कि फिल्म के अधिकार लेने वाले स्टूडियो और मुकेश खन्ना के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है।
“शक्तिमान की आत्मा नहीं बदलेगी” – मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना के अनुसार, "IPR अभी भी मेरे पास है। लेकिन हमने उन्हें सात साल के लिए फिल्म बनाने के अधिकार दिए हैं। मैंने लिखवा दिया है कि फिल्म में शक्तिमान की आत्मा नहीं बदलेगी।" उन्होंने साफ किया कि शक्तिमान के मूल्यों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। फिर भी, उन्हें अफसोस है कि वे यह शर्त लिखित में नहीं डाल पाए कि फिल्म के मुख्य अभिनेता की कास्टिंग उनकी मंजूरी से होगी। उनका कहना है, "अगर शक्तिमान डिस्को में नाच रहा हो और मैं कहूं कि मुझे यह पसंद नहीं, फिर भी आप वही करेंगे जो आप चाहेंगे, तो फिर मुझसे पूछने का क्या मतलब?"
कास्टिंग को लेकर टकराव
मुकेश खन्ना अब चाहते हैं कि अनुबंध की शर्त बदली जाए ताकि उनके पास अंतिम कास्टिंग पर भी अधिकार हो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "आप रावण को राम की भूमिका में नहीं दिखा सकते।" इस बीच, लंबे समय से यह अफवाह है कि रणवीर सिंह को ‘शक्तिमान’ के रूप में कास्ट किया जा सकता है। रणवीर सिंह से अपनी मुलाकात को मुकेश खन्ना ने सुखद अनुभव बताया, लेकिन स्पष्ट किया कि वे उन्हें इस किरदार के लिए सही विकल्प नहीं मानते। उन्होंने कहा, "रणवीर मेरे ऑफिस आए, तीन घंटे बैठे, बहुत अच्छी मुलाकात रही। वह रोल में दिलचस्पी रखते थे और मुझे मनाने की कोशिश भी की, लेकिन मैं जानता था कि उन्हें शक्तिमान की भूमिका में नहीं लिया जा सकता।"
“मैंने कभी नहीं कहा कि रणवीर होंगे शक्तिमान”
मुलाकात के बाद खबरें आईं कि रणवीर सिंह को मुकेश खन्ना ने मंजूरी दे दी है, लेकिन अभिनेता ने एक वीडियो जारी कर यह साफ किया, "मैंने कहा वह अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि वह शक्तिमान बनने जा रहे हैं।"
“अब यह जंग है”
वर्षों बाद भी यह विवाद थमा नहीं है और मुकेश खन्ना का कहना है कि अब वह पीछे नहीं हटेंगे। जरूरत पड़ी तो वे कानूनी रास्ता अपनाने के लिए भी तैयार हैं। ऐसे में ‘शक्तिमान’ की वापसी का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब यह देखना होगा कि क्या यह कानूनी और रचनात्मक टकराव फिल्म के सफर को और लंबा कर देता है, या आखिरकार भारत का यह प्रिय सुपरहीरो बड़े पर्दे पर लौट आता है।