मशहूर बंगाली अभिनेता जॉय बनर्जी की मौत,
निमोनिया से जूझते हुए मेडिका अस्पताल में ली आंखरी सांस
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कोलकाता के लोकप्रिय बंगाली अभिनेता जॉय बनर्जी की सोमवार को मौत हो गई। 62 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, उन्हें 15 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
करीबी मित्र ने दी जानकारी
जॉय बनर्जी के एक करीबी मित्र ने द इंडियन एक्सप्रेस बंगला को बताया कि अभिनेता COPD (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़) से भी पीड़ित थे। उन्होंने कहा, "15 अगस्त को उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 16 अगस्त को छुट्टी मिलने के बाद उनकी तबीयत और खराब हो गई। 17 अगस्त को उन्हें वेंटिलेशन पर रखना पड़ा और आज सुबह 11:35 बजे उनका निधन हो गया।"
COPD और निमोनिया: जानलेवा संयोजन
ग्लेनईगल्स अस्पताल, परेल के डॉ. हरीश चाफले का कहना है कि फेफड़ों की समस्याएं हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं। अगर समय पर इनका प्रबंधन न किया जाए, तो यह घातक साबित हो सकती हैं। COPD, अस्थमा या फेफड़ों की फाइब्रोसिस जैसी बीमारियां फेफड़ों की सुरक्षा को कमजोर करती हैं, बलगम को साफ करने की क्षमता घटा देती हैं और इस वजह से निमोनिया जैसी संक्रमण आसानी से हो जाते हैं।
लक्षणों पर दें ध्यान
COPD के दौरान निमोनिया होने के लक्षणों में खांसी का बढ़ना (अक्सर पीला या हरा बलगम निकलना), तेज बुखार, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हो सकते हैं। ऐसे लक्षण नजर आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
इलाज और बचाव के उपाय
COPD के मरीजों में निमोनिया का इलाज आमतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं (अगर संक्रमण बैक्टीरियल हो), ऑक्सीजन थेरेपी और सपोर्टिव ब्रीदिंग केयर से किया जाता है। बचाव के लिए - धूम्रपान से परहेज, प्रदूषण से दूरी, नियमित व्यायाम, फ्लू और निमोनिया के टीकाकरण की सलाह दी जाती है।