बॉक्स ऑफिस पर पिट गई होमबाउंड और जॉली एलएलबी 3 !
जानें मंगलवार को कैसा रहा इन चार फिल्मों का हाल
24 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इन दिनों सिनेमाघरों में हर जॉनर की फिल्में मौजूद हैं- एक्शन थ्रिलर से लेकर कॉमेडी ड्रामा और सोशल ड्रामा तक। कहीं बड़े स्टारकास्ट वाली मेगा रिलीज़ है तो कहीं छोटे बजट की फिल्में भी अपने दम पर दर्शकों को खींच रही हैं। आइए जानते हैं मंगलवार को किन फिल्मों ने कितना कारोबार किया।
‘दे कॉल हिम ओजी’ की तूफ़ानी रफ्तार पवन कल्याण की गैंगस्टर क्राइम ड्रामा ‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। रिलीज़ के 6 दिन के भीतर ही फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार को फिल्म ने भारत में 7.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 154.85 करोड़ रुपये पहुंच गया। सुजीत और अश्विन नील मणि के निर्देशन में बनी इस तेलुगु फिल्म को शानदार रिव्यू और IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है। प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘होमबाउंड’ का कमजोर प्रदर्शन वहीं नीरज घायवान निर्देशित सोशल ड्रामा ‘होमबाउंड’ ग्लोबल स्तर पर चर्चा बटोर रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्थिति कमजोर है। ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म मंगलवार को केवल 0.27 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन महज 1.9 करोड़ रुपये रहा। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म चौथे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में संघर्ष करती दिखी।
‘जॉली एलएलबी 3’ की धीमी रफ्तार वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे हफ़्ते में मामूली बढ़त दिखाई। 11वें दिन 2.75 करोड़ कमाने के बाद, 12वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि, फिल्म अब भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े से पीछे है। अब तक इसका कुल कलेक्शन 97 करोड़ रुपये हो चुका है। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में हुमा कुरैशी और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।
‘लोका चैप्टर 1 - चंद्रा’ 150 करोड़ के करीब मलयालम सुपरहीरो एक्शन फिल्म ‘लोका चैप्टर 1 - चंद्रा’ लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला रही है। रिलीज़ को 30 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म का क्रेज बना हुआ है। मंगलवार को इसने 1.50 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन 148.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। डोमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन, नैस्लेन और विजयराघवन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।