जाने कैसे नेटफ्लिक्स के इस सुपरहिट शो ने तोड़े सारे रिकार्ड..!
कि मेकर्स ने कर दी तीसरे सीजन की घोषणा…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
नेटफ्लिक्स का सुपरहिट शो वन पीस (One Piece) तेजी से अपने दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। ईइचिरो ओडा के मशहूर मंगा पर आधारित यह सीरीज़ न केवल पुराने फैंस बल्कि नए दर्शकों के बीच भी खूब पसंद की जा रही है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत फैन बेस ने इसे प्लेटफॉर्म की अहम सीरीज़ बना दिया है।
तीसरे सीज़न की आधिकारिक पुष्टि
नेटफ्लिक्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वन पीस का तीसरा सीज़न आएगा, वह भी सीज़न 2 के रिलीज़ से पहले ही। यह घोषणा टोक्यो में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई, जो ईइचिरो ओडा के मशहूर मंगा को समर्पित था। खास बात यह है कि सीज़न 2 साल 2026 में रिलीज़ होगा, जो सीज़न 1 (2023) के बाद सीज़न 2 की घोषणा की तुलना में काफी जल्दी है।
शो रनर्स में बदलाव
सीज़न 3 के लिए इयान स्टोक्स, जो पहले सीज़न 1 में को-एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर और दो एपिसोड के लेखक रह चुके हैं, अब जो ट्रैज़ के साथ को-शो रनर के तौर पर जुड़ेंगे। वहीं, पूर्व को-शो रनर मैट ओवेंस ने मार्च में प्रोजेक्ट छोड़ दिया था।
सीज़न 2 की झलक – इंटू द ग्रैंड लाइन
नेटफ्लिक्स ने इंटू द ग्रैंड लाइन शीर्षक से सीज़न 2 का टीज़र भी जारी किया है। इसमें लूफी (इञाकी गोडॉय) और स्ट्रॉ हैट पाइरेट्स को खतरनाक लेकिन रोमांच से भरी ग्रैंड लाइन की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है, जहां वे अजीबोगरीब द्वीपों और शक्तिशाली नए दुश्मनों का सामना करेंगे।
स्टार कास्ट और नए चेहरे
सीज़न 2 में मैकेन्यू, एमिली रड्ड, जैकब रोमेरो और टैज़ स्कायलर की वापसी होगी। इनके साथ इलिया इसोरेलीस पॉलिनो, जेफ वार्ड और माइकल डोरमैन भी नजर आएंगे। इसके अलावा, कई नए कलाकार भी जुड़ रहे हैं, जिनमें चारित्रा चंद्रन, जो मैंगानिएलो, केटी सेगल समेत अन्य नाम शामिल हैं। मिकाएला हूवर, टोनी टोनी चॉपर के किरदार को वॉइस और मोशन कैप्चर के जरिए जीवंत करेंगी। ऐसा लग रहा है कि वन पीस का सफर अब और भी रोमांचक होने वाला है, और फैंस को ग्रैंड लाइन की इस यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार है।