महावतार नरसिम्हा बनी सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म…
बॉक्स ऑफिस पर…सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को दी मात…
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। वहीं बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ इससे बॉक्स ऑफिस की रेस में पीछे छूटती नजर आ रही हैं।
‘महावतार नरसिम्हा’ की रफ्तार ने किया सबको हैरान
‘महावतार नरसिम्हा’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी कमाई में लगातार उछाल देखा जा रहा है। फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छा कलेक्शन किया और अब 12वें दिन तक यह आंकड़ा लगभग 100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
दिनवार कमाई पर नजर डालें तो:
-
डे 1: ₹1.75 करोड़
-
डे 2: ₹4.6 करोड़
-
डे 3: ₹9.5 करोड़
-
डे 4: ₹6 करोड़
-
डे 5: ₹7.7 करोड़
-
डे 6: ₹7.7 करोड़
-
डे 7: ₹7.5 करोड़
-
डे 8: ₹7.7 करोड़
-
डे 9: ₹15.4 करोड़
-
डे 10: ₹23.4 करोड़
-
डे 11: ₹8.25 करोड़
-
डे 12: ₹0.04 करोड़
कुल कमाई: ₹99.54 करोड़
हालांकि 12वें दिन की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है।
‘धड़क 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की सीक्वल ‘धड़क 2’ इस बार दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम रही है।
अब तक का कलेक्शन-
पांचवे दिन की गिरती कमाई ने साफ कर दिया है कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा नहीं बन पाएगी।
‘सन ऑफ सरदार 2’ को भी नहीं मिला पहले जैसा प्यार
अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले तीन दिनों में तो कुछ हद तक कमाई की, लेकिन इसके बाद फिल्म की पकड़ कमजोर पड़ती गई।
अब तक का कलेक्शन-
कौन है बॉक्स ऑफिस का असली शेर?
बॉक्स ऑफिस के इस मुकाबले में साफ दिख रहा है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ ने न सिर्फ दर्शकों के दिल जीते हैं, बल्कि टिकट खिड़की पर भी अपना परचम लहराया है। बाकी दोनों फिल्मों से इसका प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा है और यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।