‘महावतार नरसिम्हा’ बनी इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म…
बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सारे रिकार्ड…
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
होम्बेल फिल्म्स के ‘महावतार’ यूनिवर्स की पहली फिल्म महावतार नरसिम्हा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 2005 में आई हनुमान का लाइफटाइम कलेक्शन पार करने के बाद अब एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
16 दिन में 138 करोड़ से ज्यादा की कमाई
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ का शानदार बिजनेस किया। दूसरे हफ्ते भी सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों के बावजूद वर्ड ऑफ माउथ के दम पर मजबूत प्रदर्शन जारी रखा और कलेक्शन 73.4 करोड़ तक पहुंच गया। 15वें दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ और 16वें दिन 7:15 बजे तक 12.47 करोड़ कमाते हुए कुल 138.12 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
‘मुफासा द लॉयन किंग’ का रिकॉर्ड टूटा
पिछले साल आई हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ने इंडिया में 137.85 करोड़ कमा कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का खिताब हासिल किया था। महावतार नरसिम्हा ने यह रिकॉर्ड केवल 16 दिन में तोड़ दिया।
अब टारगेट ‘द लॉयन किंग’
फिल्म का अगला लक्ष्य 2019 की द लॉयन किंग है, जिसने भारत में 158.40 करोड़ का बिजनेस किया था। अगर महावतार नरसिम्हा यह आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह इंडिया में रिलीज हुई किसी भी देसी या विदेशी एनिमेटेड फिल्म से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। तीसरे वीकेंड में कलेक्शन में आई तेजी से लग रहा है कि यह रिकॉर्ड अब ज्यादा दिन सुरक्षित नहीं रहेगा।