गुरूद्वारे से इस एक्टर के साथ निकलती नजर आईं सारा अली खान,
पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके पर्सनल लाइफ की झलक है। हाल ही में सारा को मुंबई के एक गुरुद्वारे में दर्शन करते देखा गया, लेकिन असली चर्चा उस पल की शुरू हुई जब वह वहां से अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ निकलती नजर आईं।
गाड़ी में साथ दिखे सारा और अर्जुन
पपराज़ी पल्लव पालीवाल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सारा सफेद सूट में शांत और सहज अंदाज़ में गुरुद्वारे से निकलती दिखीं। लेकिन चंद मिनटों बाद अर्जुन प्रताप बाजवा उसी कार में उनके साथ बैठे दिखाई दिए। दोनों ने साथ में पोज़ नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह "संयोग" पकड़ लिया और कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और "बेस्ट जोड़ी" जैसे टैग की भरमार कर दी। कुछ लोगों ने उनकी निजता का सम्मान करते हुए लगातार पीछा करने वाले कैमरों पर सवाल भी उठाए।
पिछले साल से शुरू हुई थीं अफवाहें
सारा और अर्जुन के रिश्ते की अफवाहें पहली बार अक्टूबर 2024 में तब उड़ी थीं, जब दोनों केदारनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखे गए। यह जगह सारा के दिल के बेहद करीब मानी जाती है। इसके बाद दिसंबर 2024 में दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट ने अटकलों को और हवा दी, जब उन्होंने राजस्थान ट्रिप की अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि तस्वीरें अलग-अलग थीं, लेकिन एक कैंडिड फोटो में दोनों साथ दिख गए थे। सारा ने तब इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि, “जय श्री केदार। मंदाकिनी की बहती धार… आरती की ध्वनि… एक दूधिया सागर… बादलों के पार। फिर मिलेंगे #जयभोलेनाथ।” फैंस ने इन तस्वीरों को आध्यात्मिक यात्रा से कहीं ज़्यादा मान लिया और सारा-अर्जुन के बीच एक संभावित रिश्ते को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा ?
अर्जुन प्रताप बाजवा एक मॉडल और अभिनेता हैं, जिन्हें Band of Maharajas में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह पंजाब के नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अभिनय के साथ-साथ अर्जुन MMA फाइटर भी हैं और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े रहे हैं।
सारा का पारिवारिक पक्ष
फिल्मों से दूर सारा ने हाल ही में अपने भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म सरज़मीन की ओटीटी रिलीज़ पर उनका साथ दिया। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ हुई थी और इसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सारा और अर्जुन इन अफवाहों पर चुप्पी बनाए रखते हैं या आने वाले समय में कोई आधिकारिक पुष्टि होती है। लेकिन फिलहाल, फैंस को इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है।