गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में ढ़ेर...
दिशा पाटनी के घर पर की थी फायरिंग
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में जांच के दौरान पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। जानकारी के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुल 5 शूटर भेजे थे। इनमें से 2 बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।
कैसे रची गई साजिश सूत्रों के अनुसार, 11 सितंबर को विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए पांच शूटरों को बरेली भेजा। ये सभी पंजाब होटल में रुके थे। इस दौरान एक शूटर की तबीयत खराब हो गई और वह वापस लौट गया। इसके बाद चार शूटरों ने मिशन को अंजाम देने की योजना जारी रखी।
रेकी से लेकर फायरिंग तक गौरतलब हो कि 11 सितंबर को नकुल, विजय, अरुण और रविंद्र नाम के चार बदमाश काले रंग की स्पलेंडर और सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर दिशा पाटनी के घर पहुंचे और रेकी की। स्पलेंडर पर नकुल और विजय थे, जबकि अपाचे पर अरुण और रविंद्र। अगले दिन यानी 12 सितंबर को ये फिर घर लौटे और रविंद्र ने फायरिंग की, जबकि अरुण बाइक चला रहा था।
CCTV से खुला राज पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात से पहले 9 सितंबर को ये बदमाश पेट्रोल पंप पर CCTV कैमरे में कैद हुए थे। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने 2,000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, जिसके बाद सभी आरोपियों की पहचान हुई।
एनकाउंटर और तलाश वहीं इस मामले में आरोपी अरुण और रविंद्र अब पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं, नकुल और विजय अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मारे गए दोनों आरोपियों के शव पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेजे गए हैं।