बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल ने जमाया कब्जा,
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'छावा', रचा इतिहास
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के लिए साल 2025 बेहद लकी साबित हुआ है। 14 फरवरी के दिन रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है। इस मूवी को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और 'छावा' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। निर्माताओं के लिए यह मूवी भी कुबेर का खजाना बनकर सामने आई है। 'छावा' अपने बजट से लगभग 3 गुना कलेक्शन कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल की 'छावा' अब 500 करोड़ रुपये के क्लब में शानदार एंट्री ले चुकी है।
500 करोड़ी हुई विक्की कौशल की 'छावा'
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के हिंदी वर्जन ने 503.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जबकि तेलुगु के डब वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। विक्की कौशल स्टारर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 508.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 'छावा' अब धीरे-धीरे शाहरुख खान की 'जवान'-'पठान', श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'छावा' को बनाने में निर्माताओं ने लगभग 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। इस मूवी में अक्षय खन्ना ने मुगलों के सम्राट औरंगजेब का रोल निभाया है। फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता सहित कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान के बैनर तले बनाया गया है।