टीवी एक्टर से आईपीएस अधिकारी बने अभय डागा,
सिया के राम के लक्ष्मण ने ऐसे बदली अपनी जिंदगी की कहानी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
मनोरंजन जगत में आए दिन नए चेहरे दिखते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो अपने करियर की राह खुद तय करते हैं और दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है, अभय डागा, जिन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनकी मंजिल सिर्फ शोहरत नहीं थी। ‘सिया के राम’ जैसे लोकप्रिय शो में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीतने वाले अभय ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर देश की सेवा का रास्ता चुना। उन्होंने कठिन यूपीएससी परीक्षा में 185वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनकर यह साबित किया कि सपने बदल सकते हैं, लेकिन मेहनत और लगन से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।
सिया के राम से मिली पहचान
अभय डागा टीवी के मशहूर सीरियल ‘सिया के राम’ से घर-घर में जाने गए। इस शो में उनका किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था। लेकिन अभय की कहानी सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रही। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में काम किया। वहीं, कॉलेज के दिनों से ही उन्हें थिएटर और एक्टिंग का शौक था। धीरे-धीरे यही शौक जुनून में बदल गया और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
टेक्नोलॉजी से राष्ट्रसेवा तक का सफर
साल 2018 में अभय ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया, जहां वे भारत में डिजिटल फ्रॉड से निपटने वाली साइबर सिक्योरिटी टीम का हिस्सा बने। लेकिन उनके मन में देश के लिए कुछ बड़ा करने का विचार हमेशा बना रहा। 2021 में, जब देश कोविड महामारी से गुजर रहा था, अभय ने अपनी स्थिर नौकरी और एक्टिंग दोनों छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। यह फैसला उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ था।
दो साल की मेहनत, नई पहचान
सिर्फ दो साल की कड़ी मेहनत के बाद अभय ने 2023 में यूपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की और ऑल इंडिया 185वीं रैंक प्राप्त की। अब वे एक आईपीएस अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। अभय की कहानी यह संदेश देती है कि करियर बदलना जोखिम भरा जरूर होता है, लेकिन आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर सपना पूरा किया जा सकता है।