डायरेक्टर अभिनव कश्यप का सलमान खान पर फटा गुस्सा,
कहा- सलमान हमारे जूते चाटेगा
1 months ago Written By: ANJALI
बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप एक बार फिर अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधते हुए चर्चा में आ गए हैं। दबंग और बेशरम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिनव हाल ही में दिए गए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने सलमान को गुंडा कहा था और उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। अब उन्होंने भाई अनुराग कश्यप की फिल्म को लेकर सलमान के रिएक्शन पर कड़ा बयान दिया है।
सलमान के समर्थन को बताया 'कवर-अप'
दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची रिलीज हुई है, जिसे लेकर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट जताई और फिल्म को चीयर किया। लेकिन अभिनव कश्यप ने इसे कवर-अप करार दिया। बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में उन्होंने कहा—
"यह सलमान खान की किस्मत में लिखा है कि वह हमारे जूते चाटेंगे। बस बैठकर इंतजार करिए। वह सिर्फ दिखावा कर रहे हैं कि हमें सपोर्ट करते हैं, क्योंकि मैंने उनके बारे में सख्त बयान दिए थे।"
भाई के जरिए चुप कराने की कोशिश
अभिनव ने यह भी कहा कि सलमान खान का अनुराग की फिल्म की तारीफ करना कोई सच्ची सराहना नहीं है, बल्कि इसके पीछे मकसद छिपा है। उनके अनुसार,
"शायद वे मेरे भाई के जरिए मुझे चुप कराना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अनुराग मुझसे कहेंगे कि मैं शांत रहूं, इसलिए वह उनके काम की तारीफ कर रहे हैं और चापलूसी कर रहे हैं। इसी तरह बिना टैलेंट वाले लोग जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।"
सलमान और अनुराग का पुराना किस्सा
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप कभी सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से जुड़े थे। हालांकि बाद में उन्होंने खुद प्रोजेक्ट छोड़ दिया। अनुराग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सलमान से फिल्म के लिए सीने के बाल बढ़ाने की बात कही थी, जो प्रोड्यूसर को पसंद नहीं आया। इसके बाद से दोनों के बीच दूरी बन गई और अनुराग ने साफ किया कि उन्हें निकाला नहीं गया था, बल्कि उन्होंने खुद फिल्म से अलग होने का फैसला लिया था।