अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के टूटे रिश्ते पर छलका दर्द,
बोले- ‘काश ऐसा न हुआ होता’
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
टीवी के चर्चित एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों ने हाल ही में अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की। शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के एक प्रोमो में दोनों का दर्द साफ झलकता है। बातचीत के दौरान अभिषेक और ईशा दोनों ही अपनी पुरानी यादों में खो गए और नम आंखों से अपने रिश्ते की सच्चाई बयां की।
अभिषेक का इमोशनल बयान – “भगवान ने सही किया हमें अलग कर के” शो में भावनाओं पर काबू न रख पाए अभिषेक कुमार ने कहा, “काश मैंने वो गलती न की होती, काश ऐसा न हुआ होता।” उन्होंने आगे कहा, “जब आप खुद को धीरे-धीरे बेहतर बनते देखते हैं, तो लगता है कि भगवान ने हमें अलग करके सही किया। शायद इसी तरह हम दोनों को अपनी गलतियों से सीखना था।” अभिषेक की बातें सुनकर ईशा मालवीय भी भावुक हो गईं। उन्होंने रोते हुए कहा, “अब मामला हाथ से निकल गया है, पहले भी बहुत कुछ हो चुका है। मुझे बहुत अफसोस है।” दोनों की बातचीत के दौरान माहौल बेहद इमोशनल हो गया।
‘उड़ारियां’ से शुरू हुई लव स्टोरी, ‘बिग बॉस 17’ में हुआ आमना-सामना अभिषेक और ईशा की पहली मुलाकात टीवी शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। बाद में दोनों ने ‘बिग बॉस 17’ में साथ एंट्री की, जहां कहानी ने नया मोड़ लिया। अभिषेक को पता चला कि ईशा अब समर्थ जुरेल को डेट कर रही हैं — जो पहले ‘उड़ारियां’ में भी नजर आ चुके थे। जब समर्थ ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और खुद को ईशा का बॉयफ्रेंड बताया, तो अभिषेक पूरी तरह टूट गए थे।
ईशा और समर्थ का भी टूटा रिश्ता, अब अभिषेक बने उनके दोस्त ‘बिग बॉस’ खत्म होने के कुछ ही समय बाद यानी अप्रैल 2024 में ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया। समर्थ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “हां, अब हम साथ नहीं हैं। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता।” इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया दिलचस्प बात यह है कि अब अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल, जो कभी एक ही लड़की के लिए प्रतिद्वंदी थे, आज अच्छे दोस्त बन चुके हैं। दोनों हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में साथ नजर आए और अब ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में भी दिखाई देंगे।