अबीर गुलाल की रिलीज पर भारत में क्यों लगी है रोक,
जानिए भारत में रिलीज को लेकर क्या है विवाद
1 months ago Written By: ANJALI
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल पिछले काफी समय से विवादों में रही है। इस फिल्म को लेकर भारत में पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका था, लेकिन बीते दिनों खबरें आई थीं कि यह मूवी 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज हो सकती है।
भारत में रिलीज पर लगी रोक
अब इस मामले में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक आधिकारिक ट्वीट जारी कर दिया है। PIB ने साफ किया है कि अबीर गुलाल की भारत में रिलीज को लेकर चल रही सारी खबरें झूठी और भ्रामक हैं। फिलहाल इस फिल्म को देश में रिलीज करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। PIB ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिनमें फिल्म की रिलीज को लेकर दावा किया जा रहा था।
ये है विवाद की असली वजह
दरअसल, इस फिल्म के विवाद की जड़ है 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसमें 26 निर्दोष लोग शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पाकिस्तान पर उंगलियां उठीं और फिल्म पर देशभर में विरोध तेज हो गया। वहीं, अभिनेता फवाद खान के कुछ विवादित बयानों ने मामले को और भड़का दिया।
वर्ल्डवाइड होगी रिलीज लेकिन भारत में बैन
शुरुआत में यह फिल्म 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद बढ़ने के कारण भारत में बैन लगा दिया गया। इसके बाद अबीर गुलाल को 12 सितंबर 2025 को इंटरनेशनल स्तर पर रिलीज किया गया। हालांकि भारत में रिलीज को लेकर अफवाहें जरूर रहीं, लेकिन अब PIB फैक्ट चेक ने साफ कर दिया है कि इस पर अभी भी पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।