अहान पांडे: सैयारा की सफलता के बाद,
भी खुद को स्टारकिड नहीं मानते अभिनेता
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे इस साल चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की सफलता के बाद अहान ने दर्शकों और मेकर्स का दिल जीत लिया। सैयारा के बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अहान की एक्टिंग ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में डिमांडिंग स्टार बना दिया है। अहान चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। लेकिन अहान का कहना है कि उन्हें नेपोटिज्म के दम पर नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और काबिलियत के चलते काम मिला है।
सफलता के बाद ट्रोल हुए अहान सैयारा की सफलता के बाद अहान को काफी तारीफ मिली, लेकिन साथ ही नेपोटिज्म के आरोपों के चलते कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। लोगों का कहना था कि पांडे परिवार की फिल्म इंडस्ट्री में पकड़ के कारण अहान को आसानी से फिल्म में लीड रोल मिला। हालांकि, अहान ने साफ कहा कि उनके पिता कोई स्टार नहीं हैं और इसलिए उनकी जर्नी को नेपोटिज्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
खुद को स्टारकिड नहीं मानते अहान GQ को दिए इंटरव्यू में अहान ने बताया कि भले ही उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा फिल्म जगत से दूर महसूस किया है। स्टारकिड्स के बारे में सवाल किए जाने पर अहान ने कहा कि उनके पिता चिक्की पांडे कोई स्टार नहीं हैं, इसलिए वह इस एक्सपीरियंस के बारे में नहीं बता सकते। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी की जर्नी में स्ट्रगल और मुश्किलें होती हैं।
अहान पांडे के माता-पिता और उनका फिल्म इंडस्ट्री से रिश्ता अहान के पिता चिक्की पांडे (आलोक शरद पांडे) एक बिजनेसमैन हैं और मां डियाने पांडे वेलनेस एक्सपर्ट हैं। दोनों हमेशा पर्दे से दूर रहे हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के करीबी रहे हैं। चिक्की पांडे शाहरुख खान के काफी क्लोज हैं और इसी वजह से अहान आर्यन खान और सुहाना खान के अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद अहान खुद को इंडस्ट्री का आउटसाइडर मानते हैं और अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं।