रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का जलवा: ब्लैक गाउन में फैन्स हुए दीवाने,
भाषण भी चर्चा में
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड की बेताज रानी ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर तूफान ला दिया। गुरुवार को सऊदी अरब में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन में ऐसी शालीनता दिखाई कि हर कोई उनकी तस्वीरों पर फिदा हो गया। इवेंट से ठीक पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें डालीं, जिन्हें देखते ही सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई।
ब्लैक गाउन में रॉयल लुक, पन्ना-हरा पेंडेंट बना आकर्षण का केंद्र
इस बार ऐश्वर्या ने अपना क्लासिक मिडिल-पार्ट स्ट्रेट हेयर लुक छोड़कर साइड पार्टिंग में सॉफ्ट कर्ल्स अपनाए, जिसने उनके लुक में ताजगी ला दी। ब्लैक गाउन और उसके साथ पन्ना-हरे रंग का खूबसूरत पेंडेंट उनके लुक का खास आकर्षण बना रहा। पोस्ट में उन्होंने सिर्फ एक लाल दिल वाला इमोजी डाला, लेकिन फोटो ही सब कुछ बयां कर रही थीं।
फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार
- जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, कमेंट सेक्शन में फैन्स की भावनाएं उमड़ पड़ीं।
- किसी ने लिखा—“कितनी खूबसूरत!”
- तो किसी ने कहा—“हमेशा की तरह दिलकश।”
- उनके ग्लैमरस अंदाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों ऐश्वर्या आज भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं।
पुट्टपर्थी समारोह में ऐश्वर्या का प्रभावशाली संदेश
इसी बीच हाल ही में ऐश्वर्या पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने अध्यात्म, मानवता और सेवा पर बेहद सशक्त विचार रखे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, जिनका उन्होंने मंच से आभार व्यक्त किया।
ऐश्वर्या ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद कि वे इस विशेष अवसर पर हमारे साथ हैं। उनके प्रेरक शब्द हमेशा की तरह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे।” उन्होंने इसे सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं से जोड़ते हुए कहा कि सच्चा नेतृत्व सेवा है, और मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
‘पांच D’ का संदेश हुआ वायरल
समारोह के दौरान दिया गया उनका भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उन्होंने श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक सार्थक जीवन के लिए पाँच ‘D’ जरूरी हैं अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक।
इसके साथ ही उन्होंने सार्वभौमिक सद्भाव का संदेश देते हुए कहा—
- “केवल एक ही जाति है—मानवता।
- केवल एक ही धर्म है—प्रेम।
- केवल एक ही भाषा है—हृदय की भाषा।
- और केवल एक ही ईश्वर है—जो सर्वव्यापी है।”
- ऐश्वर्या का यह भाषण धार्मिक, सामाजिक और मानवीय मूल्यों पर आधारित था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया।