सुष्मिता सेन से क्यों हार गई थीं ऐश्वर्या राय, 31 साल बाद सामने आई वजह,
प्रह्लाद कक्कड़ और सुष्मिता दोनों ने किया बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ऐश्वर्या राय को आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतना उनकी सुंदरता और प्रतिभा दोनों का प्रमाण है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उसी साल फेमिना मिस इंडिया का खिताब उनके सिर नहीं सजा, बल्कि ये ताज सुष्मिता सेन ने जीता। उस वक्त हर कोई यही मान बैठा था कि सुपरमॉडल ऐश्वर्या ही मिस इंडिया का ताज जीतेंगी, लेकिन मंच पर हुई एक छोटी-सी घटना ने किस्मत का पासा पलट दिया।
प्रह्लाद कक्कड़ का खुलासा “ऐश्वर्या मंच पर गिर गई थीं”
विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच मुकाबला बेहद कड़ा था, लेकिन निर्णायक राउंड से पहले ऐश्वर्या रैंप पर गिर गई थीं। प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, “दोनों ही खूबसूरत और प्रतिभाशाली थीं। जजों के लिए फैसला करना मुश्किल था, इसलिए एक अतिरिक्त प्रश्नोत्तर राउंड रखा गया। उसी राउंड में सुष्मिता ने आत्मविश्वास और संतुलन के साथ जवाब दिया, जबकि ऐश्वर्या थोड़ी हिचकिचाई। यही बात सुष्मिता के पक्ष में चली गई।”
वायरल हुआ वीडियो “गिरने के बाद भी संभाला मंच”
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें ऐश्वर्या राय रैंप पर चलते हुए फिसल जाती हैं। लेकिन कमाल ये रहा कि वो तुरंत उठीं और फिर से मंच पर चलने लगीं। फैंस ने इस वीडियो को खूब सराहा। एक यूज़र ने लिखा — “ऐश्वर्या के गिरने के बाद भी उनकी ग्रेस कम नहीं हुई।” वहीं एक अन्य ने कहा — “सुष्मिता और ऐश्वर्या दोनों ही विनम्र और आत्मविश्वासी हैं, इसलिए दोनों ने देश का नाम रोशन किया।”
सुष्मिता सेन बोलीं “ऐश्वर्या तो सुंदरता की परिभाषा थीं”
सुष्मिता सेन ने भी एक इंटरव्यू में उस यादगार रात को याद करते हुए कहा था, “ऐश्वर्या राय इतनी खूबसूरत थीं कि उस वक्त किसी और के लिए जीत की उम्मीद करना मुश्किल था। उनकी मौजूदगी ही मंच को जगमगा देती थी।” लेकिन उन्होंने आगे जोड़ा — “मिस इंडिया में सिर्फ सुंदरता नहीं, आत्मविश्वास और जवाबदेही भी मायने रखती है।”
निर्णायक राउंड में सुष्मिता ने छोड़ी गहरी छाप
प्रह्लाद कक्कड़ ने अपने पुराने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि सुष्मिता सेन का आत्मविश्वास ही उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह बना। उन्होंने कहा, “सुष्मिता के जवाब साफ, आत्मविश्वास से भरे और प्रभावशाली थे। अंग्रेजी में संवाद करने की उनकी क्षमता और मंच पर संयम ने जजों को प्रभावित किया।” वहीं ऐश्वर्या उस वक्त थोड़ी झिझक गईं।
“कॉफी विद करण” में दिया सुष्मिता का परिपक्व जवाब
2005 में जब सुष्मिता सेन ‘कॉफी विद करण’ शो में आईं, तो करण जौहर ने उनसे पूछा, “क्या आपको लगता है कि आप ऐश्वर्या से ज्यादा जीत की हकदार थीं?” इस पर सुष्मिता ने बेहद शालीन जवाब दिया — “मैं किसी से बेहतर बनने की कोशिश नहीं कर रही थी। उस रात मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और उसी वजह से जीती। ऐश्वर्या भी शानदार थीं, लेकिन जीत उस वक्त किस्मत और आत्मविश्वास की बात थी।”
दोनों ने बढ़ाया देश का मान
यह सच है कि उस रात जीत सुष्मिता के नाम रही, लेकिन दोनों ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स 1994 का ताज जीता, जबकि ऐश्वर्या राय बनीं मिस वर्ल्ड 1994। दोनों ही आज भारतीय सिनेमा और सौंदर्य जगत की प्रतिष्ठित पहचान हैं। उन्होंने कभी एक-दूसरे को प्रतिस्पर्धी नहीं माना, बल्कि हमेशा सम्मान और सौहार्द का रिश्ता बनाए रखा।