‘गरम मसाला’ में जॉन अब्राहम का रोल अक्षय कुमार ने कटवाया था,
प्रियदर्शन ने बताई सच्चाई
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन स्टार अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘गरम मसाला’, ‘देसी बॉयज’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘ढिशूम’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 2005 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की फिल्म ‘गरम मसाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। लेकिन इस फिल्म को लेकर एक समय पर अफवाह उड़ी थी कि अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम का रोल कम करवा दिया था। अब खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
प्रियदर्शन बोले – अक्षय को किसी से इनसिक्योर होने की जरूरत नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा कि यह सारी बातें पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा – “क्या आपको लगता है कि अक्षय कुमार को किसी से इनसिक्योर होने की जरूरत है? ये सब अफवाहें उन लोगों ने फैलाई हैं जो उनसे जलते हैं और उनकी इमेज खराब करना चाहते हैं। अक्षय इंडस्ट्री में इतने सालों से इसलिए टिके हैं क्योंकि वे ईमानदार, मेहनती और टैलेंटेड हैं।” प्रियदर्शन ने साफ किया कि अक्षय ने कभी जॉन के रोल में दखल नहीं दिया। दोनों के बीच हमेशा अच्छी बॉन्डिंग रही है और दोनों ने फिल्म में शानदार काम किया था।
अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ
प्रियदर्शन ने आगे कहा कि अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। उन्होंने कहा – “हेरा फेरी के बाद जब अक्षय ने मेरे साथ गरम मसाला की, तो उन्होंने फिर साबित किया कि कॉमेडी में उनका कोई जवाब नहीं। वे इतने मजेदार हैं कि हर किसी को हंसा देते हैं। मुझे लगता है कि गरम मसाला में उनकी कॉमिक टाइमिंग हेरा फेरी जितनी ही शानदार थी।” प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि अक्षय के साथ काम करना हमेशा आसान और मजेदार रहा है क्योंकि वह डायरेक्टर की बात को पूरी तरह समझते हैं।
फिर साथ नजर आएंगे अक्षय और प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने बताया कि वे एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। आने वाले समय में दोनों ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ में साथ नजर आएंगे। ‘हैवान’ में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि ‘हेरा फेरी 3’ में उनके साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल होंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी शामिल हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।