अल्लू सिरीश और नयनिका की रोमांटिक सगाई टली,
चक्रवात मोन्था ने बिगाड़ा प्लान
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई और एक्टर अल्लू सिरीश और नयनिका ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई का प्लान बनाया था। लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंज़ूर था। भारी बारिश और तूफानी मौसम के चलते यह सगाई फिलहाल पोस्टपोन करनी पड़ी। सिरीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को बताया, “भगवान का प्लान शायद कुछ और था।” साथ ही उन्होंने इंगेजमेंट वेन्यू की झलक भी साझा की।
सगाई पर बारिश का कहर
सिरीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हरियाली से घिरे आंगन की तस्वीर साझा की, जिस पर कांच की छतरी लगी थी। तस्वीर में मजदूर कुर्सियों और सजावट को व्यवस्थित करते दिख रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से सब कुछ भीग गया। भीगी घास और कीचड़ से सनी जगह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आउटडोर सगाई अब संभव नहीं थी। सिरीश ने तस्वीर के साथ लिखा, “सर्दियों में बाहर सगाई की योजना बनाई थी, लेकिन मौसम के देवता का तो कुछ और ही प्लान है।” इससे संकेत मिलता है कि अब वे सगाई किसी इनडोर जगह पर आयोजित करने की सोच रहे हैं।
चक्रवात मोन्था ने मचाई तबाही
एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना में चक्रवात मोन्था के कारण भारी बारिश हुई, जिससे कई कॉलोनियां और सड़कें प्रभावित हुईं। बंदोबस्ती और वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण सगाई जैसी बाहरी योजनाएं मुश्किल में पड़ गईं।
सिरीश-नयनिका की इंगेजमेंट घोषणा
अल्लू सिरीश ने 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इंगेजमेंट की खुशखबरी दी थी। उन्होंने पेरिस में हाथ पकड़े हुए एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा, “आज मेरे दादा, अल्लू रामलिंगैया गरु की जयंती पर मैं अपने दिल के बेहद करीब रहने वाले शख्स के बारे में बताने वाला हूं… जिसे पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं - नयनिका से मेरी सगाई।”
अल्लू सिरीश का फिल्मी सफर
अल्लू सिरीश आखिरी बार 2024 में आई फिल्म 'बडी' में नजर आए थे। फिलहाल उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन फैंस उनकी नई फिल्मों और सगाई दोनों की अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।