Big Boss 19 में जानें से पहले अमाल ने बनाया था ये गाना,
भाई अरमान ने किया लाइव शो में परफॉर्म,
1 months ago Written By: ANJALI
म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अपने गेम और अंदाज़ से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शुरुआत में घर के सदस्य उन्हें केवल सोते रहने के लिए जानते थे, लेकिन अब अमाल खुलकर खेल रहे हैं और अपनी बात रखने से पीछे नहीं हट रहे। यही वजह है कि कुनिका और बसीर के बाद उन्हें घर का कप्तान चुना गया है।
अरमान मलिक ने भाई को किया याद
इस बीच, अमाल के छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में बेंगलुरु के एक इवेंट में उनका जिक्र किया। अरमान ने बताया कि वो अपने भाई से शो में जाने से पहले मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन दोनों ने साथ मिलकर एक गाना तैयार किया था। यह गाना है ‘जीना नहीं’, जो हाल ही में रिलीज हुआ है और फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का हिस्सा है।
गाना हुआ रिलीज, अरमान ने दी लाइव परफॉर्मेंस
अरमान ने इवेंट के दौरान पहली बार इस गाने को लाइव गाया। उन्होंने बताया कि अमाल ने इस गाने को कंपोज किया था जबकि उन्होंने अपनी आवाज दी है। अरमान ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि “लव इन वियतनाम एक छोटी लेकिन खूबसूरत फिल्म है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।”
‘बिग बॉस’ में भी गानों से जीता दिल
शो में भी अमाल अपने संगीत से घरवालों का दिल जीत रहे हैं। कई बार उन्हें गाते हुए देखा गया है और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स उनके गानों का खूब आनंद लेते हैं। उनकी यही खासियत दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है।