अंबानी लेडीज का फिर दिखा स्वैग,
लहंगे में राधिका तो चमचमाती साड़ी में दिखा श्लोका और नीता अंबानी का रॉयल अंदाज
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
मुंबई में हाल ही में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर 2025 सेरेमनी में अंबानी फैमिली की महिलाओं ने एक बार फिर अपनी स्टाइल और रॉयल अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। मुकेश-नीता अंबानी, आकाश-अंबानी और अनंत-अंबानी राधिका मर्चेंट समेत पूरा परिवार इस इवेंट में पहुंचा। यहां नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया। इवेंट में उनके लुक्स मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने।
ट्रेडिशनल लुक में छाईं अंबानी लेडीज
इस इवेंट में अंबानी परिवार की तीनों महिलाओं ने आइवरी रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स चुने। नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ पहुंचीं, श्लोका मेहता आकाश अंबानी के साथ और राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के साथ नजर आईं। सभी ने पैप्स के लिए स्टाइलिश पोज भी दिए। इस दौरान राधिका और अनंत के साथ बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी नजर आए, जो जोधपुरी ब्लैक एंड व्हाइट सूट में आकर्षक लग रहे थे।
नीता अंबानी का रॉयल लुक
नीता अंबानी ने आइवरी रंग की छह गज लंबी साड़ी पहनी थी, जिसमें चिकनकारी कढ़ाई, एप्लिक वर्क, स्कैलप्ड बॉर्डर और भारी कढ़ाई वाला पल्लू था। इस साड़ी ने उनके रॉयल लुक को और भी खूबसूरत बनाया। उन्होंने अपने लुक को मोती वाला नेकलेस और डायमंड जूलरी के साथ कम्प्लीट किया।
श्लोका मेहता का ग्लैमरस लुक
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने आकाश अंबानी के साथ आइवरी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी। साड़ी पर सीक्विन वर्क और धागे की कढ़ाई थी। श्लोका ने हीरे का हार, मैचिंग कड़ा, अंगूठियां और झुमके पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया।
राधिका मर्चेंट का खूबसूरत लुक
छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने आइवरी लहंगा पहना और कड़ा, पोल्की झुमकी, मांग टीका और मैचिंग नेकलेस से लुक को कम्प्लीट किया। उन्होंने बीच से बाल बांधकर ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिप्स और मिनिमल आई मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत दिखाई दीं यह इवेंट अंबानी फैमिली के ट्रेडिशनल स्टाइल और रॉयल अंदाज को फिर से सबके सामने लेकर आया।