जब 4 सुपरस्टार्स ने ठुकराई थी ‘जंजीर’,
और अमिताभ बच्चन बन गए सदी के महानायक
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
मुंबई: हिंदी सिनेमा में कई बार ऐसा हुआ है जब एक्टर ने किसी फिल्म को ठुकराया और बाद में वही फिल्म किसी दूसरे स्टार के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1973 की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ को एक नहीं बल्कि चार बड़े सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था? इस फिल्म को करने के बाद अमिताभ बच्चन रातोंरात स्टार बन गए और उन्हें “एंग्री यंग मैन” का खिताब मिला।
अमिताभ बच्चन की किस्मत बदली ‘जंजीर’ से
‘जंजीर’ फिल्म उस दौर की सबसे चर्चित एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को एक नया पहचान दी और उन्हें बॉलीवुड का नया हीरो बना दिया। फिल्म की कहानी मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी, जबकि निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। लेकिन शुरुआती दिनों में अमिताभ इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उस समय वह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे।
11 फ्लॉप फिल्मों के बाद मिला बड़ा मौका
अमिताभ बच्चन ने 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद लगातार 11 फिल्में फ्लॉप रहीं। करियर में नाकामयाबी से परेशान होकर उन्होंने इलाहाबाद (अब प्रयागराज) लौटने की सोच ली थी। तभी उन्हें ‘जंजीर’ का ऑफर मिला। हालांकि फिल्म में उन्हें कास्ट करने के लिए सलीम-जावेद को मेकर्स को मनाना पड़ा। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और बिग बी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।
5 बड़े स्टार्स ने ठुकराई थी फिल्म
‘जंजीर’ को सबसे पहले उस समय के पांच बड़े सितारों धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, राज कुमार और देव आनंद को ऑफर किया गया था। लेकिन सभी ने किसी न किसी वजह से इसे मना कर दिया। धर्मेंद्र ने अपनी कजिन सिस्टर के कहने पर फिल्म छोड़ी, जबकि बाकी स्टार्स को विजय के किरदार में दम नजर नहीं आया। इसके बाद सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को मौका दिया, जो उस समय बेरोजगार थे। उन्होंने बिना देर किए फिल्म के लिए हामी भर दी और नतीजा सबके सामने है,‘जंजीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ की कमाई की, जबकि इसका बजट सिर्फ 90 लाख रुपये था।
अमिताभ बने एंग्री यंग मैन
‘जंजीर’ की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन को “एंग्री यंग मैन” कहा जाने लगा। उनके तीखे डायलॉग, गंभीर अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सितारा बना दिया। यही फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और आज तक ‘जंजीर’ को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है।