अंबानी परिवार की शादी में अनंत ने कहा बड़े भाई-भाभी राम-सीता जैसे,
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। यह वीडियो उनके बड़े भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता की शादी के दौरान का है। वीडियो में अनंत स्टेज पर आकाश और श्लोका को राम-सीता के रूप में बताते हुए खुद को लक्ष्मण कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस मासूम और स्नेहपूर्ण अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो अंबानी परिवार की गर्मजोशी और भाई-भाभी के रिश्ते को दर्शाता है।
अनंत ने बड़े भाई-भाभी को राम-सीता बताया अनंत अंबानी ने शादी के दौरान स्टेज पर आकाश और श्लोका के बारे में अपनी भावनाएं जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके लिए आकाश और श्लोका बिल्कुल राम-सीता जैसे हैं और उन्होंने खुद को लक्ष्मण बताया। इस स्पीच को सुनकर वहां मौजूद सभी मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस प्यारे अंदाज की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।
आकाश-श्लोका की शादी की भव्य झलक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी बेहद भव्य और शानदार थी। दुल्हन के जोड़े में श्लोका ने सभी का दिल जीत लिया था, वहीं आकाश भी उन्हें बड़े प्यार से निहारते दिखे। इस दौरान एक प्रपोजल वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पूरा अंबानी परिवार आकाश और श्लोका के प्यार का जश्न मनाते नजर आ रहा था।
अंबानी परिवार और बच्चों की खास बॉन्डिंग ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की दोस्ती ने आगे चलकर रिश्ते का रूप लिया। दोनों की शादी में बॉलीवुड सितारे, राजनीतिज्ञ, क्रिकेटर और देश-विदेश से कई नामी मेहमान शामिल हुए थे। अनंत और ईशा का भाई-बहन वाला प्यार और बड़े भाई-भाभी के प्रति सम्मान इस वीडियो में साफ झलकता है।