साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने दर्ज कराई शिकायत,
20 साल की लड़की पर लगाया साइबर हैरेसमेंट का आरोप
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हाल ही में केरल की साइबर क्राइम पुलिस में एक बड़ी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की 20 साल की एक लड़की इंस्टाग्राम पर उनके और उनके परिवार के बारे में झूठी और अपमानजनक बातें फैला रही थी। अनुपमा ने बताया कि इस लड़की ने कई फेक अकाउंट बनाकर न सिर्फ गलत बातें पोस्ट कीं, बल्कि उनके हर कंटेंट पर भड़काऊ और नफरत भरे कमेंट भी किए।
अनुपमा की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल एक विस्तृत बयान में अनुपमा परमेश्वरन ने बताया, “कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मेरे, मेरे परिवार और दोस्तों के बारे में गलत और झूठी बातें पोस्ट कर रहा था। उसने मॉर्फ्ड (एडिट की गई) तस्वीरें डालीं और कई बेबुनियाद आरोप लगाए। यह सब देखकर मैं बहुत दुखी हुई।” उन्होंने कहा कि यह सब जानने के बाद उन्होंने तुरंत केरल साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली।
आरोपी लड़की की उम्र को देखते हुए नहीं की पहचान उजागर अनुपमा ने बताया कि आरोपी लड़की की उम्र केवल 20 साल है, इसलिए उन्होंने उसका नाम या पहचान सार्वजनिक नहीं की। उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहती कि उस लड़की का भविष्य बर्बाद हो, लेकिन उसे अपने कामों का एहसास जरूर होना चाहिए।” एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को भी नफरत फैलाने या दूसरों को बदनाम करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि “हर ऑनलाइन एक्शन का निशान रहता है, और जवाबदेही जरूर तय की जाएगी।”
साइबर हैरेसमेंट के खिलाफ बोलीं एक्ट्रेस अनुपमा ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने का मतलब यह नहीं कि उन्हें अपमान या झूठ का शिकार होना पड़े। उन्होंने कहा, “साइबर बुलिंग एक अपराध है और इसके लिए सजा मिलती है। मैं चाहती हूं कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें।”
दस साल से साउथ सिनेमा की पहचान
अनुपमा परमेश्वरन साउथ सिनेमा की एक सफल एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमम से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कोडी, आ आ, तेज आई लव यू, वुन्नाधि ओकाटे जिंदगी, सथामनम भवति, ड्रैगन, ईगल और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है। पिछले दस सालों से वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।