अनुराग कश्यप को मनोज मुन्तशिर ने दिया खुला चैलेंज,
21 महापुरुषों के नाम गिनाकर किया पलटवार
4 days ago
Written By: Entertaiment Desk
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के एक विशेष वर्ग को लेकर दिए गए विवादित बयान पर लेखक मनोज मुन्तशिर ने पलटवार किया है। मनोज मुन्तशिर ने न सिर्फ अनुराग को खरी-खरी सुनाई, बल्कि उन्हें खुली चुनौती देते हुए कहा— "आपके जैसे अनगिनत नफरती खत्म हो जाएंगे, पर हमारी विरासत नहीं।"
इंस्टाग्राम वीडियो में दी सीधी चेतावनी
मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप की टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “अगर आपकी आय कम है तो खर्चों पर लगाम लगाइए, और अगर जानकारी कम है तो शब्दों पर लगाम लगाइए। अनुराग कश्यप, आपकी जानकारी और आय— दोनों सीमित हैं। आपके पास हमारे पूर्वजों की विरासत को एक इंच भी गंदा करने की ताकत नहीं है।”
21 महापुरुषों का नाम गिनाकर दिया करारा जवाब
मुंतशिर यहीं नहीं रुके। उन्होंने वीडियो में 21 महान विभूतियों के नाम लेते हुए अनुराग को उनकी लिमिट याद दिलाई। चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, बाजीराव बल्लाल, परशुराम, रामधारी सिंह दिनकर, रामकृष्ण परमहंस, आदि शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, राजगुरु, बाल गंगाधर तिलक, लता मंगेशकर, कालिदास, तुलसीदास — जैसे नामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन विभूतियों की विरासत को कोई गंदा नहीं कर सकता।
मनोज मुन्तशिर ने दिया ओपन चैलेंज
मनोज ने अनुराग कश्यप को खुला चैलेंज दिया, उन्होंने कहा कि मेरे बताए गए इन 21 नामों में से कोई एक चुनो, मैं उनकी तस्वीर तुम्हें भेजूंगा। फिर तुम तय करो कि तुम्हारा 'गंदा पानी' किस पर डालना है। यदि हिम्मत नहीं है तो सीमा में रहना सीखो।"
आखिर मामला क्या है?
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'फुले' की रिलीज में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने एक विशेष वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामला बढ़ा तो उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर भी भड़काऊ प्रतिक्रिया दे दी। सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद अनुराग ने माफी मांगते हुए एक नया पोस्ट किया, लेकिन तब तक यह मामला गरमा चुका था।