अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' का इंतजार जारी,
रिलीज को लेकर जटिलताएं
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से अनुष्का किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन उनकी कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' लगातार सुर्खियों में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है। ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस की इस फिल्म को रिलीज करने की मांग और भी तेज हो गई है।
चकदा एक्सप्रेस फिर बनी चर्चा का विषय 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग 2022 में पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो गया है। इसके बावजूद यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फिल्म की मांग सोशल मीडिया और फैंस के बीच जोर पकड़ रही है। मेकर्स चाहते हैं कि झूलन गोस्वामी की प्रेरणादायक कहानी दर्शकों तक पहुंचे।
नेटफ्लिक्स को मेकर्स ने लिखा लेटर मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखा है और कहा है कि फिल्म को रिलीज करने में किसी भी कंफ्लिक्ट को नजरअंदाज किया जाए। उनका मानना है कि झूलन जैसी दिग्गज खिलाड़ी की कहानी हर दर्शक तक पहुंचनी चाहिए।
रिलीज में अड़चनें क्यों? मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स के हेड्स को फिल्म का शेप और प्रोडक्शन तरीका पसंद नहीं आया। साथ ही, बजट के अधिक होने की वजह से फिल्म के ओटीटी रिलीज में देरी हुई। लेकिन अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद मेकर्स ने प्लेटफॉर्म के साथ फिर बातचीत शुरू कर दी है। जल्द ही पता चल जाएगा कि फिल्म कब और कैसे रिलीज होगी।
अनुष्का शर्मा का निजी जीवन अनुष्का शर्मा अपने बच्चों वामिका और अकाय के जन्म के बाद से मीडिया अटेंशन से दूरी बनाए हुए हैं। वह अक्सर पति विराट कोहली के साथ नजर आती हैं, लेकिन अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। 2024 में परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हुईं अनुष्का काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं।