अनुष्का शर्मा का केबीसी वीडियो हुआ वायरल,
7 साल बाद भी बनीं फैंस के बीच चर्चा का विषय
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में काम किया था। इसके बाद उनका एक्टिंग में कोई नया प्रोजेक्ट सामने नहीं आया। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनुष्का ने अपनी फेवरेट सब्जी के बारे में खुलासा किया, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
केबीसी में अनुष्का का थ्रोबैक वीडियो वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन के लिए केबीसी के सेट पर पहुंचे थे। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अनुष्का से उनके पसंदीदा खाने के बारे में सवाल किया। अनुष्का ने खुलासा किया कि उन्हें कटहल की सब्जी बेहद पसंद है और वह इसे फल की तरह नहीं बल्कि सब्जी की तरह खाती हैं। इस पर बिग बी हैरान होते हुए मजाक में पूछते हैं, "आप ये सब कैसे खा सकती हैं?"
अनुष्का की पसंदीदा सब्जी अनुष्का शर्मा ने बताया कि कटहल, कद्दू और लौकी जैसी सब्जियां उनकी फेवरेट हैं। बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "लगता है अब किसी और से पूछना होगा कि वो आपको कैसे बर्दाश्त करते हैं?" इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
7 साल से पर्दे से दूर वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा लगभग 7 साल से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' बनकर तैयार है, लेकिन इसकी रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया।
पारिवारिक जीवन और मदरहुड अनुष्का इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और मदरहुड का आनंद ले रही हैं। बच्चों वामिका और अकाय के जन्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है और परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो चुकी हैं।