विराट कोहली के फैन की फनी रील पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल,
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं, चाहे बात करियर की हो या निजी जिंदगी की। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं कभी वो सफलता के शिखर पर रहे, तो कभी खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लेकिन इन सबके बीच एक चीज कभी नहीं बदली अनुष्का शर्मा का साथ और समर्थन। खुद विराट ने कई बार कहा है कि उनके मुश्किल समय में अगर कोई उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा, तो वो थीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा। अब इसी बयान पर एक फैन द्वारा बनाई गई मजेदार रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर अनुष्का का रिएक्शन भी सबका ध्यान खींच रहा है।
फैन की बनाई रील पर अनुष्का का रिएक्शन
हाल ही में एक फैन ने विराट कोहली के पुराने इंटरव्यू पर एक फनी रील बनाई है। इस वीडियो में विराट के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था — “मेरे बुरे समय में सिर्फ मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा ही मेरे साथ खड़ी थीं।” इस स्टेटमेंट पर फैंस ने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाया है, जिसमें इमरान खान का फेमस गाना ‘बेवफा’ लगाया गया है। वीडियो में एक फैन को हताश होकर रोते हुए और खिड़की से कूदने की एक्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरा फैन एप्पल को प्याज दिखाकर अपने आंसू छिपाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,“जब विराट ने कहा कि उनके बुरे समय में सिर्फ अनुष्का शर्मा ने ही उनका साथ दिया।” इस रील के जरिए फैंस ने मजाकिया तरीके से यह जताया कि विराट के मुश्किल समय में वे भी उनके साथ थे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया।
अनुष्का ने भी किया लाइक
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जब यह वीडियो अनुष्का शर्मा तक पहुंचा, तो उन्होंने खुद इसे लाइक कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मच गया। कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा — “भाभी जी ने पूरा कंट्रोल रखा है।”
दूसरे ने कहा — “क्या यार, अकाय के पापा।”
वहीं एक और ने लिखा — “अनुष्का शर्मा ने भी लाइक किया है, अब तो बात पक्की है।” इस रील पर लगातार व्यूज़ बढ़ रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फैंस इस प्यारे कपल की बॉन्डिंग और अनुष्का के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।