महिमा चौधरी की बेटी एरियाना चौधरी ने सोशल मीडिया पर जीता दिल,
स्टार किड्स में बनी चर्चित
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
इस साल बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन महिमा चौधरी की बेटी एरियाना चौधरी ने बिना किसी फिल्म में काम किए ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। 18 साल की एरियाना अपनी सादगी, मुस्कुराहट और ग्लोइंग पर्सनैलिटी के कारण सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा में हैं। उनके वीडियो वायरल होते ही लाखों लोग उनकी क्यूटनेस और नैचुरल अंदाज के दीवाने हो जाते हैं। एरियाना को लोग बार्बी गर्ल कहकर प्यार भी देते हैं।
वीडियो में दिखी क्यूटनेस मार्च में एरियाना अपनी मां महिमा चौधरी के साथ फिल्म 'नादानियां' के प्रीमियर पर स्पॉट हुई थीं। तब से लेकर अब तक उनके हर कैमरा पोज़ ने लोगों का ध्यान खींचा। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह अपने क्लासमेट के साथ पंजाबी गाने 'कंगना तेरा नी' पर थिरकती हुई नजर आईं। वीडियो में एक शख्स उनका फोन छीनने आता है, लेकिन एरियाना अपनी क्यूटनेस दिखाना जारी रखती हैं।
फिदा हुए फैंस वीडियो का कैप्शन था 'स्कूल के दिन'। नीली यूनिफॉर्म, खुले बाल और काजल लगी आंखों में एरियाना बेहद खूबसूरत नजर आईं। वीडियो में शिक्षक उन्हें रिकॉर्डिंग रोकने कहते हैं, लेकिन वह मुस्कुराते हुए गाने पर लिप-सिंक करती रहती हैं और कैमरा बंद होने से पहले प्यारा सा एक्सप्रेशन देती हैं। फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, 'मम्मी का छोटा रूप', किसी ने कहा, 'एरियाना अपनी मम्मी जैसी है', जबकि अभिनेता नावेद जाफरी ने कमेंट किया, 'छोटी महिमा।'
अभी हैं फिल्मों से दूर एरियाना को कई लोग इंडियन सेलेना गोमेज कहकर भी पुकारते हैं। महिमा चौधरी की तरह एरियाना में मासूमियत और ग्रेस साफ झलकती है। भले ही उन्होंने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया, लेकिन उनके चार्म और कॉन्फिडेंस से साफ है कि जब भी वह फिल्मों में कदम रखेंगी, लोग उनके दीवाने हो जाएंगे। हाल ही में उनकी मां ने उनके ग्रैजुएशन डे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।