आर्यन खान की राह पर चले अक्षय कुमार के लाडले,
एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में गाड़ेंगे झंडा
1 months ago Written By: ANJALI
हिंदी सिनेमा में अक्सर यह धारणा रही है कि अगर पिता अभिनेता है तो बेटा या बेटी भी एक्टिंग ही करेंगे। लेकिन अब यह मिथ धीरे-धीरे टूटता नज़र आ रहा है। हाल ही में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया ने साबित किया कि स्टारकिड्स भी एक्टिंग के अलावा अलग रास्ता चुन सकते हैं।
आर्यन खान का निर्देशन में डेब्यू
शाहरुख खान का बेटा होने के बावजूद आर्यन खान ने एक्टिंग की जगह डायरेक्शन का रास्ता चुना। उन्होंने 18 सितंबर को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस सीरीज में इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाइयों को दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दर्शकों का कहना है कि आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री के अनदेखे पहलुओं को बेहद ईमानदारी से सामने रखा है।
आरव भाटिया का फैशन की ओर रुख
शाहरुख खान के बेटे की तरह अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा। हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि उनका बेटा फिल्मों में करियर नहीं बनाना चाहता। अक्षय ने कहा – “आरव ने मुझे साफ कहा है कि डैड, मुझे फिल्मों में नहीं आना है। मैं उसे कई बार कहता हूं कि मेरा प्रोडक्शन हाउस संभाल लो, लेकिन वह इसमें भी रुचि नहीं रखता। उसकी दिलचस्पी फैशन डिजाइनिंग में है। वह डिजाइनर बनना चाहता है और फिलहाल फैशन से जुड़ी पढ़ाई कर रहा है।”
अक्षय कुमार ने किया बेटे के फैसले का सम्मान
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि भले ही वे चाहते हैं कि उनका बेटा फिल्मों से जुड़ा रहे, लेकिन अगर उसकी रुचि फैशन में है तो वह इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने अपने अनुभव का उदाहरण देते हुए बताया – “मेरे पिता अकाउंटेंट थे और चाहते थे कि मैं सीए बनूं। लेकिन मेरा मन मार्शल आर्ट्स में था। मैंने अपनी राह चुनी और आज वही मेरी पहचान है। इसलिए मैं अपने बेटे को भी उसकी पसंद का करियर चुनने की आज़ादी देता हूं।”
बदलती सोच का संकेत
आर्यन खान और आरव भाटिया की करियर चॉइस यह बताती है कि अब स्टारकिड्स केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं। वे नए रास्ते तलाश रहे हैं और अपनी रुचि के हिसाब से करियर बना रहे हैं। यह बदलाव न केवल बॉलीवुड की सोच को नया आयाम दे रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा है कि वे अपने शौक और पैशन को करियर बना सकते हैं।