Bads Of Bollywood में जुड़ा इस फेमस सिंगर का नाम,
कई फिल्मों से हो चुका है बॉयकाट
1 months ago Written By: ANJALI
आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज Bads Of Bollywood को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। सीरीज का ट्रेलर और टीज़र दर्शकों की उत्सुकता पहले ही बढ़ा चुका है और अब इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ गया है।
दिलजीत दोसांझ बने फिल्म का खास हिस्सा
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अब इस वेब सीरीज से जुड़ गए हैं। आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टूडियो में दिलजीत के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों रिकॉर्डिंग के दौरान मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है।
सीरीज में होगा दिलजीत का गाना
दिलजीत का गाना “तैनू की पता” इस सीरीज का हिस्सा होगा। यह गाना दर्शकों के लिए खास सरप्राइज है क्योंकि पहले किसी को इस कोलैब का अंदाजा नहीं था।
शाहरुख खान का आया रिएक्शन
दिलजीत और आर्यन के वीडियो को शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने दिलजीत को धन्यवाद देते हुए लिखा—
“दिलजीत पाजी को दिल से शुक्रिया और ढेर सारी झप्पी… आप बहुत दयालु और प्यारे हैं। उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा। लव यू।”
सितारों से सजी होगी सीरीज
Bads Of Bollywood में हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान ट्रेलर में ही दिख चुके हैं। इसके अलावा लक्ष्य ललवाणी और सहर बंबा लीड रोल में होंगे। राघव जुयाल, मोना सिंह, दिशा पाटनी, बॉबी देओल और रणवीर सिंह जैसे सितारे भी सीरीज का हिस्सा हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यह बहुप्रतीक्षित सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।