बॉलीवुड की 'गजनी' गर्ल असिन आज मना रही हैं 40वां जन्मदिन,
जानिए अब कहां हैं और क्या कर रही हैं
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
फिल्मी दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने कुछ ही फिल्मों में अपनी पहचान बना ली और फिर अचानक ग्लैमर की दुनिया से दूर चली गईं। उन्हीं में से एक हैं असिन थोट्टूमकल, जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। असिन लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं और सोशल मीडिया पर भी बहुत कम दिखाई देती हैं। वह अपनी बेटी या पुरानी फिल्मों से जुड़े पोस्ट ही शेयर करती हैं। आज असिन अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर और ग्लैमर से दूरी की पूरी कहानी।
कैथोलिक मलयाली परिवार में जन्मी असिन 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोच्चि में जन्मी असिन एक सिरो-मालाबार कैथोलिक मलयाली परिवार से हैं। उनके पिता जोसफ थोट्टूमकल सीबीआई में अधिकारी रह चुके हैं और बाद में बिजनेसमैन बन गए। उनकी मां सेलीन थोट्टूमकल एक सर्जन हैं। असिन ने कोच्चि के नेवल पब्लिक स्कूल और सेंट टेरेसा कॉलेज से पढ़ाई की। छोटी उम्र से ही उनमें अभिनय की ललक थी, जिसने उन्हें फिल्मों की ओर खींच लिया।
सात भाषाओं में पारंगत हैं असिन असिन सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहद प्रतिभाशाली भी हैं। वह सात भाषाएं मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच और संस्कृत fluently बोल सकती हैं। उन्होंने महज़ 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मायी’ और ‘एम. कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी’ जैसी हिट तेलुगु फिल्मों में काम किया।
‘गजनी’ से बॉलीवुड में छाईं असिन साल 2008 में असिन ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और असिन रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ ‘रेडी’ (2011) और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। महज कुछ ही वर्षों में असिन ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली।
अक्षय कुमार बने असिन की लव स्टोरी के क्यूपिड असिन ने करीब 14 साल के फिल्मी करियर में 25 फिल्मों में काम किया और फिर अचानक पर्दे से गायब हो गईं। दरअसल, उनकी मुलाकात ‘हाउसफुल 2’ के प्रमोशन के दौरान माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा से हुई थी। इस मुलाकात के पीछे क्यूपिड का काम किया अक्षय कुमार ने। अक्षय ने ही दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया था। राहुल, अक्षय के बेहद करीबी दोस्त हैं और जिस प्राइवेट जेट में असिन यात्रा कर रही थीं, वह राहुल का ही था। अक्षय ने मज़ाक में कहा था – “तुम दोनों साथ में अच्छे लगते हो।”
2016 में की शादी, फिर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री पहली मुलाकात के बाद असिन ने जब राहुल के बारे में जाना तो वह उनकी सादगी से प्रभावित हुईं। राहुल 1300 करोड़ रुपये के मालिक हैं, फिर भी बेहद सरल जीवन जीते हैं। दोनों की बातचीत बढ़ी और साल 2016 में असिन ने राहुल शर्मा से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। उनकी आखिरी फिल्म थी ‘ऑल इज वेल’ (2016)।
अब फैमिली लाइफ में खुश हैं असिन 2017 में असिन ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अरिन राइन रखा — जो असिन और राहुल के नाम का मेल है। खास बात यह है कि उन्होंने बेटी को कोई सरनेम नहीं दिया और उसे जाति-धर्म के भेदभाव से दूर रखा। असिन अब मुंबई में अपने पति और बेटी के साथ शांत और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।