Baaghi 4 या Bengal Files किसने की कितनी कमाई,
और कैसी है दोनों फिल्में, जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय
5 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 5 सितंबर का दिन बेहद खास रहा। एक तरफ टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज हुई, तो दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों में उतरी। दोनों फिल्मों की टक्कर ने दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। जहां ‘बागी 4’ ने एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त कमाई कर ली, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी रहेगा।
बागी 4 की एडवांस बुकिंग
‘बागी 4’ ने एडवांस टिकट सेल से ही बेहतरीन शुरुआत की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7 करोड़ रुपये कमा लिए। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 9 से 11 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है। टाइगर श्रॉफ कई फ्लॉप्स के बाद इस फिल्म से एक मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
द बंगाल फाइल्स की एडवांस बुकिंग
वहीं, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं की। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग से सिर्फ 18.41 लाख रुपये की कमाई हुई और लगभग 6340 टिकटें बिकीं। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2-3 करोड़ रुपये तक रह सकता है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा कि “‘बागी 4’ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ शोज की कमी और धीमी शुरुआत से जूझ रही है।” वहीं, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का मानना है कि “‘बागी 4’ मसाला एंटरटेनमेंट के कारण दर्शकों को ज्यादा खींचेगी और पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करेगी, जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ छोटे पैमाने पर रिलीज होने से ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी।”