10 साल बाद फिर गूंजा बाहुबली का नाम, सिनेमाघरों में लौटी ‘बाहुबली: द एपिक’,
जानिए कैसा रहा दर्शकों का रिएक्शन
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली’ ने जब पहली बार सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, तब उसने भारतीय सिनेमा का इतिहास ही बदल दिया था। अब एक बार फिर वही जादू लौट आया है। राजामौली की नई प्रस्तुति ‘बाहुबली: द एपिक’ आज, 30 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों को एडिट कर एक साथ जोड़ा गया है। फिल्म का रनटाइम करीब 3 घंटे 45 मिनट का है। यह तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में उतरी है।
एक दशक बाद फिर वही रोमांच राजामौली ने इस फिल्म को नए सिनेमाई अनुभव के रूप में पेश किया है। एडिटिंग और विजुअल्स को इस तरह से दोबारा गढ़ा गया है कि यह कहानी और भी स्मूद और भव्य लगती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं। कई दर्शक इस फिल्म को “दोबारा जीने लायक अनुभव” बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे थोड़ा “अजीब एडिट” कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर देखना ऐसा है, जैसे पुरानी यादों में लौट जाना। हालांकि एडिटिंग पैटर्न थोड़ा अलग है, लेकिन विदेशी दर्शकों के लिए यह वर्जन परफेक्ट है।”
‘वही जोश, वही अहसास’ दूसरे यूजर ने फिल्म की एडिटिंग और एनीमेशन की तारीफ करते हुए लिखा, “एक दशक बाद भी वही भावनाएं, वही रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव। बाहुबली का क्रिस्प कट शानदार है। एनीमेशन बहुत जबरदस्त है। यह भारतीय एनीमेशन के नए युग की शुरुआत जैसा लगता है।” हालांकि कुछ दर्शकों को फिल्म का फॉर्मेट थोड़ा असामान्य लगा। एक यूजर ने कहा, “यह फिल्म मुझे समझ नहीं आई। शायद यह नए दर्शकों के लिए ज्यादा उपयुक्त है।”
प्रभास फैंस के लिए तोहफा प्रभास के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, “री-रिलीज के साथ इतिहास दोहराया जाएगा। यह साल प्रभास के लिए बेहद खास रहेगा।”एक अन्य फैन ने पोस्ट किया, “इतने सालों बाद फिर माहिष्मती साम्राज्य की गूंज सुनकर रोमांच हो गया। निप्पल स्वासागा गीत और एम.एम. कीरावनी का बीजीएम आज भी उतना ही प्रभावशाली है जितना पहले था।”
स्टार कास्ट और टीम ‘बाहुबली: द एपिक’ में एक बार फिर दर्शकों को नजर आ रहे हैं प्रभास (महेंद्र बाहुबली), अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकार।राजामौली के निर्देशन और कीरावनी के संगीत के साथ यह फिल्म एक बार फिर भारतीय सिनेमा की भव्यता का अहसास कराती है।