बरेली में दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग,
इस गैंगस्टर ने दी चेतावनी - "ये तो सिर्फ ट्रेलर है"
1 months ago Written By: ANJALI
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पैतृक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खुद ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि हमला एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी के बयानों के चलते करवाया गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
बाइक सवार हमलावरों ने मचाई दहशत
पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के आवास पर गोलियां बरसा दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से पूरा परिवार दहशत में आ गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गैंगस्टर ने दी चेतावनी - "ये तो सिर्फ ट्रेलर है"
वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रोहित गोदारा गैंग ने चेतावनी दी—“जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठायं-ठायं होगी। यह महज एक ट्रेलर था, अगली बार और बड़ा कदम उठाया जाएगा।” पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया कि हमला खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज पर की गई टिप्पणी का बदला है।
खुशबू पाटनी का बयान और माफी
दिशा पाटनी की बड़ी बहन व भारतीय सेना की पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर आपत्ति जताते हुए सवाल किया था—“क्या कोई संत ऐसा बोल सकता है?”
हालांकि, बाद में उन्होंने प्रेमानंद महाराज के संदर्भ में दिए गए अपने बयान पर सार्वजनिक माफी भी मांग ली थी। इसके बावजूद, पाटनी परिवार के घर पर गोलियां चलाकर गैंग ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई
एसपी सिटी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा माना जाता है और फिलहाल विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है। उसने इस बार न सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट बल्कि वॉइस मैसेज के जरिए भी जिम्मेदारी ली और धमकी दी कि— “अगर भविष्य में किसी ने संतों या धर्म का अपमान किया, तो नतीजे और भी गंभीर होंगे।”
इलाके में खौफ का माहौल
दिशा पाटनी का बरेली के सिविल लाइंस स्थित चौपला के पास बना पैतृक घर अब तक शांत और सुरक्षित माहौल के लिए जाना जाता था। लेकिन अचानक हुई इस फायरिंग और गैंगस्टर की धमकी के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया है और सोशल मीडिया पर फैली धमकियों का तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है।