30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आयेंगे खिलाड़ी कुमार,
इस सीक्वल में आयेंगे नजर
23 days ago Written By: ANJALI
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी पुरानी हिट फिल्मों और पॉपुलर फ्रैंचाइजियों के सीक्वल बनाने में बिज़ी हैं। इसी कड़ी में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भागम भाग 2’ की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। अब इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है—मेकर्स ने फिल्म की लीड हीरोइन चुन ली है।
मीनाक्षी चौधरी होंगी अक्षय कुमार की जोड़ी
‘भागम भाग 2’ में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी नजर आएंगी। मीनाक्षी को हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स 3’ के लिए भी साइन किया गया है। इस तरह उन्हें एक साथ दो बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिल गए हैं। अक्षय और मीनाक्षी की नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताज़गी भरा अनुभव लेकर आएगी।
30 साल छोटी हीरोइन के साथ नजर आयेंगे अक्षय
अक्षय कुमार और मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है। इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मीनाक्षी के लिए यह फिल्म करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकती है। वहीं, अक्षय कुमार के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बाकी स्टारकास्ट का इंतजार
फिल्म की बाकी कास्ट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। यह भी साफ नहीं है कि पहले पार्ट में अहम रोल निभाने वाले गोविंदा इस सीक्वल में दिखाई देंगे या नहीं। हालांकि, मेकर्स का कहना है कि वे ‘भागम भाग 2’ को पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं।
2006 की हिट फिल्म का सीक्वल
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ‘भागम भाग’ (2006) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी के साथ लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ और अरबाज खान जैसे स्टार्स ने भी शानदार अभिनय किया था। मजेदार कहानी और कॉमेडी टाइमिंग के कारण यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में शुमार है। यही वजह है कि इसके सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। ‘भागम भाग 2’ अक्षय कुमार और मीनाक्षी चौधरी की नई जोड़ी के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है। अगर मेकर्स का वादा पूरा हुआ तो यह फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह दर्शकों को खूब हंसाने और एंटरटेन करने में सफल हो सकती है।