भूल भुलैया 4 में बड़ा बदलाव… विद्या बालन और तब्बू आउट,
अब ये एकट्रेस बनेंगी नई मंजुलिका
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bhool Bhulaiyaa 4: बॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी भूल भुलैया के चौथे भाग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्षय कुमार की जगह लेने वाले कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब सबकी नजरें भूल भुलैया 4 पर हैं। इसी बीच चर्चा तेज है कि फिल्म में इस बार मंजुलिका का किरदार किसी और को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए मेकर्स ने अनन्या पांडे को चुना है, जिससे विद्या बालन और तब्बू का पत्ता कटता नजर आ रहा है।
बर्थडे पर अनन्या ने दिया इशारा अनन्या पांडे ने 30 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने लिखा, जन्मदिन का व्यवहार सबसे बेहतरीन रहा। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इस पोस्ट पर फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। वहीं उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन ने भी एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसने भूल भुलैया 4 की चर्चाओं को हवा दे दी।
कार्तिक और अनन्या की मस्ती ने किया खुलासा कार्तिक आर्यन ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया, जो उनकी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के सेट का है। वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आए। अनन्या मजाक में कहती दिखीं कि कार्तिक ने उनका गाना काटने की कोशिश की। इस पर कार्तिक ने कहा, तुम्हारा गाना? मैं उसमें नहीं हूं क्या? अनन्या तुरंत जवाब देती हैं, हमारा गाना। इस पर कार्तिक मुस्कुराते हुए उन्हें सबसे निस्वार्थ को-स्टार कहते हैं।
कार्तिक के पोस्ट से बढ़ी भूल भुलैया 4 की चर्चा कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखा, सबसे निस्वार्थ अनन्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं क्या अनाउंसमेंट है। फैन्स ने जैसे ही यह पोस्ट देखा, उन्होंने अनन्या के उस चंचल जिक्र पर ध्यान दिया, जहां उन्होंने कहा था कि वो अगली मंजुलिका हो सकती हैं। इसी बात ने सोशल मीडिया पर अटकलों को जन्म दे दिया कि अनन्या पांडे ही भूल भुलैया 4 में नई मंजुलिका बनेंगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स या कलाकारों की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।