बिग बॉस 19 : घर में बढ़ा तनाव,
अशनूर और अभिषेक का फरहाना से विवाद चर्चा में
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। घर के अंदर तनाव बढ़ गया है और अशनूर कौर व अभिषेक बजाज फरहाना भट्ट के साथ बहस करते हुए नजर आए। प्रोमो में अशनूर कहती हैं, "गलती हुई है यार, माफी मांगने से ज्यादा और क्या कर सकते हैं?" वहीं, फरहाना परेशान नजर आती हैं और जवाब देती हैं, "तुम बात न ही करो तो बेहतर रहेगा।" इस दौरान अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, मालती चाहर, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा भी वहां मौजूद थे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश करते दिखे।
अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को कहा 'वैम्प' प्रोमो में अशनूर जोर देकर फरहाना से कहती हैं, "मैं आपसे बात नहीं कर रही हूं," जबकि फरहाना चिल्लाकर जवाब देती हैं, "तुम्हारी इमेज बाहर क्या दिख रही है, तुम उसकी टेंशन लो।" अशनूर ने इसका बचाव करते हुए कहा, "कम से कम मुझे लोग वैम्प न कहें।" इस बातचीत ने घर में मौजूद सभी प्रतियोगियों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।
फरहाना भट्ट ने प्रणित मोरे को भी किया धक्का अशनूर की बात सुनकर गुस्साई फरहाना ने पलटवार किया और प्रणित मोरे को धक्का दे दिया। प्रणित ने चेतावनी दी, "टच मत कर।" इस बीच अभिषेक ने हस्तक्षेप किया और फरहाना से कहा, "बस करना, फरहाना।" लेकिन फरहाना ने जवाब दिया, "तेरे से बात करी हूं में?"। इस पूरे घटनाक्रम ने घर के वातावरण को और तनावपूर्ण बना दिया।
पिछले एपिसोड में क्या हुआ था यह विवाद बिग बॉस 19 के एपिसोड 65 से उपजा है। ग्रैंड फिनाले के नजदीक आते ही घर का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था। नेहल चुडासमा और बसीर अली के घर से बाहर होने के बाद प्रतियोगियों में तनाव बढ़ गया। बिग बॉस ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को नियम तोड़ने, माइक न पहनने जैसी लापरवाहियों के लिए चेतावनी दी। उन्हें डांटते हुए बिग बॉस ने घर से बाहर जाने की चेतावनी दी, और बाकियों से पूछा गया कि क्या ये दोनों एक और मौका पाने के हकदार हैं।
अशनूर-अभिषेक की वजह से पूरे घर को नुकसान नियम तोड़ने के चलते बिग बॉस ने सजा के रूप में पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया और राशन में 50% कटौती कर दी। घरवालों ने अशनूर और अभिषेक के अलावा घर के कप्तान मृदुल की भी आलोचना की। बढ़ते तनाव के बीच दर्शक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ग्रैंड फिनाले के नजदीक कौन अगला प्रतियोगी घर से बाहर होगा।