बिग बॉस 19 में जेमी लीवर ने बिखेरा कॉमेडी का तड़का,
सलमान भी नहीं रोक पाए हंसी
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
मनोरंजन और हंसी के बिना सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अधूरा लगता है और इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जेमी लीवर ने दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। अपने पिता जॉनी लीवर की तरह ही जेमी ने शानदार मिमिक्री और परफेक्ट टाइमिंग से घरवालों और दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार उन्होंने फिल्ममेकर फराह खान की कॉमिक मिमिक्री कर घरवालों को ऐसा रोस्ट किया कि सलमान खान भी हंसी रोक न पाए।
जेमी लीवर बनी ‘थर्रा खान’ एपिसोड की शुरुआत ही जेमी लीवर की धमाकेदार एंट्री से हुई। फराह खान के अंदाज में मंच पर आते ही जेमी ने कहा, "एक थर्रा लगाया और बन गई फराह खान!" उनके मजाकिया लहजे, चाल-ढाल और अदाएं देखकर सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। सलमान खान ने तालियां बजाते हुए कहा, “जेमी, तुम तो अपने डैड से भी आगे निकल गई हो।” इस मिमिक्री एक्ट में जेमी ने खुद को ‘थर्रा खान’ बताया और कंटेस्टेंट्स को भी हंसने पर मजबूर कर दिया।
अभिषेक और शहबाज की नकल में हंसी का तड़का जेमी ने मंच पर आते ही ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स को निशाने पर लिया। अभिषेक बजाज को चिढ़ाते हुए कहा, "अभिषेक, मैं अश्नूर से बात कर लूं? तुम्हें जलन तो नहीं होगी?" सलमान भी इस पर मुस्कुरा उठे। इसके बाद शहबाज की मिमिक्री करते हुए जेमी ने कहा, "भई, मैंने मालती से क्या बोला था? मैं बिग बॉस में हॉट लग रहा हूं कि नहीं?" उनके हाजिरजवाब अंदाज ने घर के माहौल को हंसी के ठहाकों से भर दिया।
बसीर अली और फरहाना भट्ट पर भी कमेंट जेमी ने बसीर अली और फरहाना भट्ट को भी अपने रोस्ट से चौंका दिया। उन्होंने मजाक में कहा, "इन दोनों का हैशटैग है बहाना, लेकिन बसीर और नेहल का है बेहाल।" सलमान खान ने तालियां बजाते हुए कहा, "जेमी, तू तो कमाल है!" उनके हर जोक और कॉमिक एंगल ने घरवालों और दर्शकों को खूब हंसाया।
सलमान और फराह खान का रिएक्शन जेमी के शानदार परफॉर्मेंस के बाद सलमान ने कहा, "तुम तो अपने पिता जॉनी लीवर से भी बेहतर हो।" वहीं, असली फराह खान ने सोशल मीडिया पर जेमी का वीडियो शेयर करते हुए मजाक में लिखा, "जेमी, मेरा पत्ता क्यों काट रही है।"
फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया तारीफ एपिसोड के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा, "मैं हंसते-हंसते रो पड़ी," तो किसी ने कहा, "जेमी लीवर इज द क्वीन ऑफ कॉमेडी।" एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार एक ऐसा वीकेंड का वार जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट तीनों मिले।
वीकेंड का वार में लगेगा नया तड़का इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। वहीं, अश्नूर कौर, प्रनीत मोरे, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, जिशान कादरी और बसीर अली नॉमिनेशन में हैं। हालांकि घर से जीशान कादरी की एविक्शन हो चुकी है।