'तान्या ने फ्लर्ट किया और..' सलमान खान ने अभिषेक के चेहरे से उतारा नकाब,
मिस्टर बजाज को छोड़ चलती बनीं मिस कौर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते बेहद रोमांचक होने वाला है। सलमान खान इस एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स को उनके पूरे हफ्ते के खेल के लिए बेनकाब करने जा रहे हैं। पहले उन्होंने तान्या मित्तल की प्लानिंग का खुलासा किया, जिसमें वह अमाल मलिक को नॉमिनेट करना चाहती थीं, लेकिन बिग बॉस ने गेम पलट दिया। इसके बाद सलमान ने नीलम गिरि और फरहाना भट्ट को भी खूब फटकार लगाई। अब शो के नए प्रोमो से पता चलता है कि सलमान अभिषेक बजाज के गेम की पोल उनके सामने खुलने वाली है और यह सब उनकी सबसे अच्छी दोस्त अशनूर कौर के सामने होगा।
अभिषेक बजाज के गेम की पोल खुलती दिखी हाल ही में जारी प्रोमो वीडियो में सलमान खान अभिषेक बजाज से सवाल कर रहे हैं और उन्हें उनकी अंदरूनी रणनीतियों के लिए फटकार लगाते नजर आए। सलमान ने अभिषेक को बताया कि उनकी पर्सनालिटी काफी यूनिक है, लेकिन अशनूर इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अशनूर उनकी शैडो में रहने के कारण अभिषेक का गेम और भी अधिक प्रभावशाली हो गया।
अशनूर कौर ने लिया चुप्पी का फैसला वीडियो में देखा गया कि सलमान ने अशनूर को चेतावनी दी कि उन्होंने अभिषेक के गेम को छाया देने में मदद की। सलमान की बात सुनते ही अशनूर उठकर जाने लगीं, जिससे साफ दिखा कि वह स्थिति को लेकर थोड़ा असहज हैं। सलमान ने यह भी स्पष्ट किया कि तान्या की फ्लर्टिंग सिर्फ हंसी-मजाक के रूप में नहीं, बल्कि गेम का हिस्सा बन चुकी है।
तान्या को लेकर अभिषेक का दावा बीते दिनों अभिषेक बजाज ने घरवालों से कहा था कि तान्या अकेले में उनसे बातें करती हैं और जान-बूझकर उन्हें छूकर बात करती हैं। इसके बाद घर में नीलम और अन्य कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक का मजाक उड़ाया। वीकेंड के वार में सलमान खान ने इसी मुद्दे को उठाते हुए साफ किया कि गेम में किसी का कैरेक्टर आसेसमेंट हो रहा है और यह स्थिति गंभीर है। इस वीकेंड का वार दर्शकों के लिए रोमांच और ड्रामा से भरपूर होने वाला है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स का असली खेल सामने आएगा।