बिग बॉस: सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर मांगे वोट,
शहनाज के भाई को सलमान खान ने दिखाया आईना, बोले- 'तुम उसके...'
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घरवाले जीत की होड़ में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बीच, शहनाज गिल के भाई शहबाज ने जो बयान दिया, उसने न सिर्फ दर्शकों को हैरान किया, बल्कि मेजबान सलमान खान को भी गुस्सा दिला दिया। वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान ने शहबाज की हरकत पर उन्हें जमकर फटकार लगाई।
सलमान खान ने लगाई क्लास सलमान खान ने वीकेंड का वार में शहबाज को चेतावनी दी कि उनका गेम बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के गेम के 1 प्रतिशत के बराबर भी नहीं है। उन्होंने कहा, “आप बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। शहबाज, मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि सिद्धार्थ ने जो भी किया है, अपने दम पर किया है। उसने किसी का नाम नहीं उछाला और आपका गेम, उसके गेम का 1 प्रतिशत भी नहीं है।”
शहबाज के गेम पर उठाए सवाल सलमान ने शहबाज से सवाल किया कि क्या उन्हें सच में लगता है कि सिद्धार्थ के फैंस ऐसे किसी को सपोर्ट करेंगे जिसका गेम उनके 1 प्रतिशत भी बराबर नहीं है। उन्होंने जोड़ा, “सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला आपके गेम को देखकर कभी आपको सपोर्ट नहीं करते। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आप कहते हैं कि आप मुझे जानते हैं, लेकिन हमने कभी एक-दो बार शूटिंग के दौरान ही मिलकर बात की है। आप फनी हैं, आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है, इसका इस्तेमाल करें, लेकिन बिलो द बेल्ट मत जाइए।”
शहबाज का विवादित कमेंट कुछ दिन पहले शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के फैन बेस को लेकर दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता के फैंस उन्हें सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा, “बैठे हैं फिर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस मेरे साथ। जो ये शो का विनर है ना, उसके फैंस बैठे हैं मेरे साथ।” इस बयान से सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हो गए और शहबाज की जमकर आलोचना की।
सलमान की सीख और चेतावनी सलमान खान ने साफ शब्दों में शहबाज को गाइड किया कि घर में फनी मोमेंट्स अच्छे हैं, लेकिन दूसरों की इज्जत का ध्यान रखना जरूरी है। उनका संदेश था कि आत्मविश्वास अच्छा है, लेकिन अपने दावों को सच साबित करने के लिए मेहनत और नैतिकता का पालन करना जरूरी है।