बिग बॉस 19 में छाई अमाल मलिक की लव लाइफ,
पिता डब्बू मलिक बोले– मुझे यकीन नहीं वो लड़की मौजूद भी है
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई सबप्लॉट है, तो वो है संगीतकार अमाल मलिक की लव लाइफ। शो में आने के बाद से ही अमाल अपने व्यवहार, बयानों और निजी रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर तब से जब उन्होंने शो के अंदर एक खास इंसान के होने की बात कही। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उस रहस्यमयी महिला का पता लगाने में जुट गए हैं। लेकिन अब इस पूरे मामले पर उनके पिता डब्बू मलिक का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
डब्बू मलिक बोले– मुझे नहीं पता वो लड़की वाकई है या नहीं एक बातचीत में अमाल के पिता और मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने कहा कि उन्हें इस रहस्यमयी लड़की के अस्तित्व पर ही यकीन नहीं है। उन्होंने बताया कि जबसे अमाल ने शो में किसी खास इंसान का ज़िक्र किया है, तबसे परिवार को तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं और नकारात्मकता का सामना करना पड़ रहा है। डब्बू मलिक ने कहा, सबसे ज्यादा दुख इस नकारात्मकता के हमले से होता है। हमने कभी खुद को स्टार नहीं समझा था, हम सामान्य संगीतकार हैं। लेकिन बिग बॉस की ताकत बहुत बड़ी है। इतनी सारी चीज़ें हो गई हैं कि विश्वास नहीं होता। इस उम्र में मैं इस तरह की भाषा और गालियां नहीं सुन सकता।
मुझ पर परवरिश को लेकर सवाल उठे डब्बू मलिक ने आगे कहा कि ट्रोलिंग और सोशल मीडिया के हमलों ने उन्हें एक पिता के रूप में भी आहत किया है। उन्होंने बताया, मुझे मेरी परवरिश के लिए निशाना बनाया गया है। एक पिता के तौर पर मुझ पर शक किया जा रहा है। मुझे गलत बातें कही जा रही हैं और मैं सब कुछ सुन रहा हूं। लेकिन किसी को रोकना संभव नहीं है।
अमाल के गेम और मिस्ट्री गर्ल पर भी बोले पिता डब्बू मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बिग बॉस के घर में अमाल का खेल इस दिशा में जाएगा। उन्होंने कहा, घर के अंदर एक मनोवैज्ञानिक बुलबुला बन जाता है। लोग एक अलग तरीके से व्यवहार करने लगते हैं और शायद उस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं रहता। अपने बेटे की मिस्ट्री गर्ल पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि अमाल शो में आने से पहले ही किसी खास व्यक्ति को डेट कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इस व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया।
फिलहाल बिग बॉस में जारी है चर्चा बिग बॉस 19 के दर्शक अब यह जानने के लिए बेताब हैं कि अमाल मलिक की वह रहस्यमयी गर्लफ्रेंड आखिर कौन है। शो में उनके बयानों और पिता के खुलासे के बाद यह मामला अब और दिलचस्प हो गया है।