बिग बॉस 19: अमाल मलिक और मालती चाहर के रिश्ते पर घर में मचा बवाल,
हुई तीखी बहस
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 का 3 नवंबर वाला एपिसोड ड्रामा, इमोशंस और खुलासों से भरपूर रहा। इस एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक और दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के बीच पुराने रिश्ते को लेकर बड़ी बहस देखने को मिली। वहीं, प्रणित मोरे के एलिमिनेशन के बाद गौरव खन्ना भावुक हो गए और अपने दोस्ती के रिश्ते को याद करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। एपिसोड में अशनूर कौर ने अपने स्ट्रगल से जुड़ा भावनात्मक खुलासा भी किया।
अमाल और मालती के रिश्ते पर उठे सवाल
एपिसोड की शुरुआत पूल एरिया में अमाल और मालती की बहस से होती है। अमाल, मालती से पूछते हैं कि वह फिर से उनके बारे में घरवालों से क्यों बात कर रही हैं। इस पर दोनों के बीच तकरार बढ़ जाती है और दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करने लगते हैं। शहबाज भी इस बहस में कूद पड़ते हैं, जिससे माहौल और गरम हो जाता है। मालती कहती हैं, “तू कहता है मैं तुझे जानती नहीं, जबकि हम फोन पर कई बार बात कर चुके हैं।”
मालती ने किया बड़ा खुलासा
मालती चाहर ने सबके सामने खुलासा करते हुए कहा कि अमाल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों किसी पार्टी में नहीं, बल्कि अलग मौके पर मिले थे। मालती ने कहा, “मेरे दोस्त और पापा तक को पता है कि हम कब मिले थे। मेरे फोन में चैट्स हैं जो सबूत हैं कि पहले हम मिले फिर फोन पर बातें हुईं।”
अमाल की गर्लफ्रेंड पर फरहाना का सवाल
फरहाना ने बातचीत के दौरान अमाल से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा। अमाल ने कहा कि उनका प्यार एकतरफा है और जिस लड़की को वो पसंद करते हैं, उसे इस बात का पता भी नहीं है। इस खुलासे के बाद बाकी घरवाले भी हैरान रह गए।
तान्या ने अमाल को बनाया भाई
एपिसोड के अंत में फरहाना ने तान्या से पूछा कि क्या उन्हें अमाल के लिए कुछ महसूस होता है। इस पर तान्या ने साफ कहा कि उन्होंने अब अमाल को भाई मान लिया है, हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड तक ऐसा नहीं था। इस एपिसोड में जहां एक तरफ रिश्तों को लेकर नए मोड़ देखने को मिले, वहीं पुराने रहस्यों ने घर के माहौल को और अधिक गरम बना दिया। बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों के लिए ड्रामा और इमोशन से भरा रहा।