बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के 'संघर्ष' पर भड़के कंटेस्टेंट,
बोले – “हम शिरडी जाते थे, ये न्यूज़ीलैंड!”
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते एक दिलचस्प और थोड़ा तीखा वाकया देखने को मिला। गायक और संगीतकार अमाल मलिक, जो हाल ही में शो में शामिल हुए हैं, उन्होंने अपने संघर्षों और इंडस्ट्री में मिली मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की। लेकिन उनकी यह गंभीर बातचीत कुछ ही देर में बाकी घरवालों के लिए मज़ाक का कारण बन गई। साथी प्रतियोगियों ने उनके ‘संघर्ष’ को लेकर तंज कसे और माहौल कुछ देर के लिए हल्का-फुल्का लेकिन तीखा हो गया।
अमाल मलिक ने बताया अपना संघर्ष बातचीत के दौरान अमाल मलिक ने कहा, “मेरी बहुत लड़ाई रही है इंडस्ट्री में। मैं क्रिकेटर बनना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई। फिर जब मैंने दूसरे संगीतकारों के साथ काम करने की कोशिश की, तो किसी ने मुझे मौका नहीं दिया। कई लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे कि अब तुम म्यूजिक डायरेक्टर बन गए हो। उस वक्त मैं इतना टूट गया था कि मैंने न्यूज़ीलैंड में अपनी मौसी को फोन किया और कहा कि मैं वहां आ रहा हूं।” उनकी यह बात सुनकर कई प्रतियोगी मुस्कुरा उठे, लेकिन आगे जो हुआ उसने सभी का ध्यान खींच लिया।
घरवालों ने उड़ाया मज़ाक अमाल की बात खत्म होते ही गौरव खन्ना ने हंसते हुए कहा, “तनाव में वो कहां जा रहा है? न्यूज़ीलैंड!” वहीं प्रणित मोरे ने तंज भरे अंदाज में कहा, “हम शिरडी जाते थे।” इस पर गौरव ने जोड़ा, “अगर मुझे कहीं जाना होता तो मेरी मौसी कानपुर में रहती हैं।” बात यहीं नहीं रुकी। प्रणित ने आगे कहा, “हमारी मुश्किलें इतनी थीं कि हम सिर्फ एक बार अमेरिका जा पाए। ये तो पहली दुनिया की समस्याएं हैं।” गौरव ने हंसते हुए कहा, “ऐसी समस्याओं से मैं आसानी से निपट सकता हूं।” इस पूरे घटनाक्रम पर बाकी सदस्य भी हंस पड़े, जबकि अमाल थोड़ा असहज दिखाई दिए।
वीकेंड का वार में बड़ा ट्विस्ट उधर, इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में शो में बड़ा बदलाव देखने को मिला। नामांकन में शामिल पांच सदस्यों – फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज में से दो सदस्यों को घर से बाहर जाना पड़ा। आश्चर्यजनक रूप से प्रणित मोरे, जिन्हें इस हफ्ते एक “विशेष बचाव शक्ति” दी गई थी, उन्होंने अशनूर को बचाने का फैसला किया। नतीजा यह हुआ कि अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को घर छोड़ना पड़ा। यह फैसला दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि अभिषेक को अब तक शो का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इस फैसले पर नाराजगी भी जताई।