Bigg Boss 19 में बढ़ा विवाद: अमाल मलिक ने पिता को ‘नाकाम’ कहा,
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां डबल एविक्शन में अभिषेक बजाज और नीलम गिरि शो से बाहर हुए, वहीं मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी को भी घर छोड़ना पड़ा। उधर, कप्तानी टास्क में महज एक घंटे में गौरव खन्ना की कप्तानी छिन गई और शहबाज बदेशा नए कैप्टन बन गए। इन सारी हलचलों के बीच शो के एक कंटेस्टेंट की एक टिप्पणी ने दर्शकों में खलबली मचा दी है, और वो नाम है अमाल मलिक।
नेपोटिज्म बहस के बीच अमाल ने पिता को कहा ‘नाकाम’
शो में आते ही अमाल मलिक लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं, लेकिन नवीनतम एपिसोड में उन्होंने ऐसी बात कह दी, जिससे दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए। नेपोटिज्म पर बहस के दौरान अमाल ने अपने पिता डब्बू मलिक के लिए कहा “डब्बू मलिक फेलियर थे… मेरे पापा नाकाम थे।” यह बयान सुनते ही घर के अंदर भी माहौल गंभीर हो गया और बाहर दर्शकों ने भी इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया।
गौरव खन्ना और अमाल में छिड़ी बहस
एपिसोड में गौरव खन्ना ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि इंडस्ट्री में जिनके कनेक्शन होते हैं, उन्हें मौके जल्दी मिल जाते हैं, जबकि बाहरी लोगों को सालों तक मेहनत करनी पड़ती है। इस पर अमाल ने जवाब दिया कि सभी कलाकार किसी न किसी तरह संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने भी स्ट्रगल किया है—फिर जोड़ा कि “हम रिवर्स नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं।” जब बात फैमिली लेगेसी पर आई, तो गौरव ने कहा कि अमाल जैसे लोगों के लिए सलमान खान तक पहुंचना आसान होता है, जबकि बाकी लोगों के लिए यह एक लंबी जर्नी है।अमाल ने इस दावे को भी खारिज करते हुए अपने पिता की असफलताओं का हवाला दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का हमला: “पिता को फेलियर कहना शर्मनाक”
अपने पिता के लिए ‘फेलियर’ और ‘नाकाम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर अमाल मलिक को अब सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने लिखा “पापा को नेशनल टीवी पर फेलियर कह दिया? कितनी शर्म की बात है!” वहीं एक अन्य कमेंट में कहा गया “अपनी सफलता साबित करने के लिए पिता को नाकाम बताना बेहद गलत है।”सोशल मीडिया पर कई लोग अमाल पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।