बिग बॉस 19 में छिड़ी ‘रिवर्स नेपोटिज्म’ की नई बहस: अमाल मलिक ने पिता को बताया फेलियर,
सोशल मीडिया पर घमासान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने विवादों और कंटेस्टेंट्स के बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शो में एक नया टर्म चर्चा में आ गया है — ‘रिवर्स नेपोटिज्म’। यह शब्द तब सामने आया जब घर के अंदर अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच एक गरमागरम बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ी कि अमाल ने अपने पिता डब्बू मलिक को फेलियर तक कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर टूट पड़े।
कैसे शुरू हुई बहस?
- मामला तब शुरू हुआ जब अमाल, गौरव खन्ना को अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुना रहे थे।
- उन्होंने बताया कि:
- पहली फिल्म का संगीत उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के लिए दिया था।
- फिल्म फ्लॉप हो गई, करियर में कई setbacks मिले।
- स्ट्रगल के दौरान उन्होंने अपनी मौसी को फोन कर कहा कि वह न्यूजीलैंड जा रहे हैं।
तभी गौरव खन्ना ने चुटकी लेते हुए कहा:
“भगवान ऐसा स्ट्रगल सबको दे — पहली फिल्म सलमान खान के साथ, और फ्लॉप होते ही न्यूजीलैंड में छुट्टियां!” बस, यही बात अमाल को चुभ गई और बहस नेपोटिज्म पर पहुंच गई। गौरव का कहना था कि आउटसाइडर्स के लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है कि पहली ही फिल्म में सलमान खान के साथ काम मिले।
अमाल मलिक क्यों भड़के?
- गौरव की बातों के जवाब में अमाल भी तीखे हो गए। उन्होंने कहा:
- “मुझे नेपोटिज्म प्रोडक्ट कहना गलत है, मैंने रिवर्स नेपोटिज्म झेला है।”
- “मैं बड़े म्यूजिक परिवार से हूं, इसलिए लोग मुझे असिस्टेंट तक रखने से मना कर देते थे।”
- “लोग कहते थे — अपने घरवालों के साथ काम करो, हमें जरूरत नहीं।”
- “मैंने चंद पैसों के लिए स्टूडियो के चक्कर काटे हैं।”
- यहीं नहीं, अमाल ने अपने पिता डब्बू मलिक को भी म्यूजिक में फेल कहा:
- “मेरे पिता अपने करियर में सफल नहीं रहे, जबकि उनके भाई अनु मलिक सुपरस्टार बन गए।”
- बस, सोशल मीडिया इस बयान पर उबल पड़ा और उन्हें फादर-शेमिंग करने के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है।
क्या है ‘रिवर्स नेपोटिज्म’?
अमाल के मुताबिक, जब किसी की पहचान ही उसके खिलाफ काम करने लगे, तो इसे रिवर्स नेपोटिज्म कहा जाता है। बड़े परिवार से होने की वजह से लोग आपको काम न दे. आपकी पहचान वजह बन जाती है आपको रिजेक्ट करने की लोग कहें “तुम्हें तो घर में ही अवसर मिल जाएंगे, बाहर क्यों ढूंढ रहे हो?” अमाल का दावा है कि उन्होंने इसी वजह से असली संघर्ष झेला है।
कौन हैं अमाल मलिक?
- पिता: डब्बू मलिक — एक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर
- चाचा: अनु मलिक — बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार
- भाई: अरमान मलिक — सुपरहिट सिंगर
- खुद कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं
- बिग बॉस 19 में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं